Search

राज्य के दो इंजीनियरिंग कॉलेजों में 420 पदों पर होगी नियुक्ति

Ranchi : राज्य के नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बोकारो एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गोड्डा में शिक्षक और गैर शिक्षक के 420 पदों पर नियुक्ति होगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में 420 पद सृजन की अनुशंसा की गई है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) के मापदंड के अनुसार, पद सृजन की अनुशंसा की गई है. सृजित पदों पर चरणबद्ध नियुक्ति या सेवा प्राप्त की जायेगी.    बोकारो इंजीनियरिंग कॉलेज में 210 पद होंगे : बोकारो इंजीनियरिंग कॉलेज में 210 पद सृजित होंगे. इसमें शिक्षक के 85 पद होंगो। गैर शिक्षकों के 125 पद होंगे . इसमें अकाउंट ऑफिर, क्लर्क, अस्सिटेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन, इंस्ट्रक्टर, लैब अस्सिटेंट, लाइब्रेरी अस्सिटेंट, एमआइएस ऑफिसर सहित अन्य पद शामिल हैं .   गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज में 210 पद होंगे : गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज में 210 पद सृजित होंगे. इसमें शिक्षक के 85 पद होंगो. गैर शिक्षकों के 125 पद होंगे. इसमें अकाउंट ऑफिर, क्लर्क, अस्सिटेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन, इंस्ट्रक्टर, लैब अस्सिटेंट, लाइब्रेरी अस्सिटेंट, एमआइएस ऑफिसर सहित अन्य पद शामिल हैं.   इसे  भी पढ़े -पलामूः">https://lagatar.in/palamu-wife-arrested-for-murder-of-husband-in-panki/">पलामूः

पांकी में पति की हत्या में पत्नी गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp