Dumka : श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. श्रावणी मेले में बासुकीनाथ मंदिर में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ देश के विभिन्न भागों से पहुंचती है. इस अवसर पर मंदिर व मेला क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप व पुलिस इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि इस बार बासुकीनाथ मंदिर व सम्पूर्ण श्रावणी मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था 15 डीएसपी, 400 पुलिस पदाधिकारी व 3800 सिपाही यानी कुल 4215 पुलिस बलों के जिम्मे रहेगी. एक दर्जन से अधिक पुलिस ओपी बनाये जायेंगे, जहां वरीय प्रशासनिक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
बासुकिनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी और एचएचएमडी गेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. मंदिर के अंदर निकास द्वार पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सीआरपीएफ की कंपनी और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड, बम डिस्पोजल टीम व डॉग स्क्वॉयड की सेवा भी ली जाएगी.पुलिस इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
Leave a Comment