Search

दुमका शहर में 43 कोरोना संक्रमित पाये गये, न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल

Dumka: दुमका में कोरोना">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B8">कोरोना

के मामले में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. रविवार को आये जांच रिपोर्ट में दुमका शहर के 41 व्यक्तियों समेत 43 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दुमका के न्यायिक पदाधिकारी, उनकी पत्नी और कोर्ट के कर्मचारी सहित 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शहर के डंगालपाड़ा में 11 और वार्ड नंबर 5 में 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दुमका कोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी एवं दो कर्मचारी पूर्व में भी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं और अब भी संक्रमित हैं. इस तरह दुमका व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 16 लोग वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दुमका व्यवहार न्यायालय का कामकाज इससे प्रभावित हो जायेगा. इसे भी पढ़ें- SDO">https://english.lagatar.in/sdo-inspects-kovid-hospital-motivated-for-vaccination/45470/">SDO

ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि रविवार को 434 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आयी है. आरटीपीसीआर के 366 सैंपल में से 13 पॉजिटिव पाये गये हैं. कहा कि शहरी क्षेत्र में शनिवार को 385 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया था. इसमें डंगालपाड़ा के 11 और वार्ड नंबर 5 के 9 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं. इसे भी पढ़ें-  BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

16 की मौत हो चुकी है   

वर्तमान में 167 व्यक्तियों में से 132 दुमका शहर और आसपास के इलाकों के हैं. कहा कि अबतक 1601 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए तीन लोगों सहित 1418 व्यक्ति अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 16 की मौत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें-  कोडरमा:">https://english.lagatar.in/koderma-5-houses-of-forest-ravaged-by-fire-heavy-damage-to-crops-standing-in-the-fields/45471/">कोडरमा:

जंगल की आग की चपेट में आए खपरैल के 5 मकान और खेतों की खड़ी फसल https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/

https://english.lagatar.in/candles-lit-by-easter-in-memory-of-departed-relatives/45453/

https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp