Search

Breaking : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी.

इन प्रस्तावों पर मुहर

  • झारखंड राज्य लेखा लिपिकीय सेवा संवर्ग नियमावली की स्वीकृति
  • - विनोबा भावे विश्विद्यालय के लिए गोला में 25 करोड़ 2 लाख की स्वीकृति
  • रिम्स और फूलो झानो में कोरोना टेस्टिंग किट के लिए 6 करोड़ 95 लाख की घाटनोत्तर स्वीकृति.
  •  राज्य के189 उत्क्रमित विद्यालयों में 3960 पदों के सृजन की स्वीकृति
  •  6850 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी के रूप में उन्नयन
  • नगर निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण की पात्रता तय करने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को अधिसूचित किया गया.
  •  झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को राज्य मध्य से 3 करोड 38 लाख 63 हजार देने की स्वीकृति.
  • झारखंड विधानसभा के 11 सत्र के अवसान की घटनोत्तर स्वीकृति
  •  केंद्र प्रायोजित सक्षम आंगनवाडी की 29,134 सेविकाओं को स्मार्टफोन दिए जायेंगे.
  • झारखंड राज्य के चार राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को उच्च शिक्षा में स्थानांतरित किया गया
  •  झारखंड पंचायत समिति स्थापना नियमावली में संशोधन
  • श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान के नए परिसर के लिए मास्टर प्लान में संशोधन
  • रांची नगर निगम और अपोलो अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए नामकुम के मौजा कल्याणपुर में 2.75एकड़ जमीन लीज पर देने की स्वीकृति.
  • झारखंड उत्पाद लिपिक संवर्ग नियमावली में संशोधन को मंजूरी.
  • देवघर श्रावणी मेला के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को 6 करोड 87 लाख देने पर स्वीकृति
  • लातेहार जिले में सड़क निर्माण के लिए 85 करोड़ 87 लाख रुपए की स्वीकृति
  • श्रम विभाग की नियमावली में संशोधन अब महिलाएं भी नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी बशर्ते की सुरक्षा की व्यवस्था हो.
  • उत्पाद विभाग के अंतर्गत शराब की बोतलों में होलोग्राफी के लिए मैसर्स प्रिसम होलोग्राफी के साथ करार को रद्द करते हुए भारत प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक में होलोग्राम छापने पर स्वीकृति.
इसे भी पढ़ें – उषा">https://lagatar.in/hc-stays-pest-action-against-usha-martins-gm-pramod-fatepuria/">उषा

मार्टिन के जीएम प्रमोद फत्तेपुरिया के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp