Search

कोरोना की चपेट में झारखंड पुलिस के 44 अधिकारी व कर्मी

Ranchi : राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. जिसके चपेट में झारखंड पुलिस भी आ गयी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार झारखंड पुलिस के 44 अधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना काल में झारखंड पुलिस के कुल 7830 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है, जिनमें 7742 ठीक हो गए हैं. इसे भी पढ़ें - लापरवाही">https://lagatar.in/negligence-in-nalanda-two-teenage-brothers-were-given-the-vaccine-of-kovishield-instead-of-the-vaccine-the-certificate-was-given-for-the-vaccine/">लापरवाही

: नालंदा में दो किशोर भाईयों को कोवैक्सीन की जगह लगा दिया कोविशील्ड का टीका, सर्टिफिकेट कोवैक्सीन का थमाया

कोरोना ड्यूटी के दौरान 44 पुलिसकर्मियों ने गंवायी जान

कोरोना संक्रमण से झारखंड पुलिस के 44 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जिनमें इश्तियाक अहमद, एएसआई, रांची पुलिस, सिरिल हेंब्रम, आरक्षी देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोईया विशेष शाखा, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो महिला आरक्षी रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई जमशेदपुर, विजय टोपनो, इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप, धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रांची जिला बल, सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर. किशोर कुमार ,आरक्षी एसटीएफ, नरेंद्र चौबे, दरोगा जैप 2, बंधु मिंज चालक आरक्षी गुमला जिला बल, आरक्षी वीरेंद्र डुंगडुंग, जफर जमा, धनबाद रेल पुलिस, हरिश्चंद्र सवैया, आरक्षी, आईआरबी, मोहम्मद एजाज, चालक हवलदार, सुरेश पासवान, इंस्पेक्टर जैप 4, लवकुश सिंह, हवलदार रांची जिला बल, अरविंद कुमार सिन्हा, आरक्षी एसीबी, विजय शंकर सिंह, एसआई जमशेदपुर, शैलेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सीआईडी, रोबिन मुंडा, हवलदार एसटीएफ, संदीप पीटर खलखो, आरक्षी स्पेशल ब्रांच और फूल चरण मुखी, हवलदार गुमला जिला शामिल हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवाई थी. इसे भी पढ़ें -Bulli">https://lagatar.in/javed-akhtar-furious-at-bulli-bai-app-and-parliament-of-religions-for-provocative-rhetoric-said-surprised-by-the-silence-of-the-pm/">Bulli

Bai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, पीएम की चुप्पी से हैरान हूं

पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां

कोरोना से बचने के लिए जारी लड़ाई में झारखंड पुलिस की भूमिका अहम रही है. लॉकडाउन में जनता की पहली पसंद पुलिस ही थी. इस दौरान पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां थीं. कोरोना काल में सबसे पहले तो कानून का पालन कराना अहम है, जबकि उस माहौल में असामाजिक तत्वों से निपटना भी एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि कई पुलिसकर्मी उस दौरान कोरोना संक्रमित हो गये है. ऐसे में खुद को बचाते हुए लोगों को भी संक्रमण से बचाने की बड़ी जिम्मेवारी है. पुलिसकर्मियों के सामने एक ओर जहां अपना काम बखूबी निभाने की जिम्मेदारी है. वहीं दूसरी ओर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चुनौती है. इसे भी पढ़ें -सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यम

स्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp