Ranchi : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रिम्स में शुक्रवार से ई-ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई. इसमें परामर्श लेने वाले लोगों को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बतानी होती है. इसके बाद संबंधित विभाग के चिकित्सक उन्हें परामर्श देते हैं.
ई-ओपीडी में डॉक्टरों से ली सलाह
ई- ओपीडी सेवा के पहले दिन 44 लोगों ने फोन पर अपनी समस्या चिकित्सकों को बताया. इसके बाद चिकित्सकों ने समस्या के अनुरूप उन्हें परामर्श दिया है.
इतने लोगों ने फोन कॉल के माध्यम से लिया परामर्श
- मेडिसिन- 29
- सर्जरी-03
- ऑर्थोपेडिक्स-03
- पीडियाट्रिक्स-01
- डर्मेटोलॉजी-02
- ऑन्कोलॉजी मेडिसिन-01
- नेफ्रोलॉजी-02
- डेंटल-01
- गाइनेकोलॉजी-02
इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श
- टोल फ्री नंबर-18003457056
- 9431763648, 9431534107, 943178746.
ई -ओपीडी सेवा में सक्रिय रहे चिकित्सक
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रिम्स में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे लेकर ई-ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. ई-ओपीडी सेवा के पहले दिन मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ बिंदे कुमार, डेंटल विभाग की डॉ अर्पिता समेत अन्य चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया.