Search

प्रभात कुमार, एवी होमकर, अंजनी झा, अनूप बिरथरे समेत 7 IPS सहित 44 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

Ranchi: आईपीएस प्रभात कुमार, एवी होमकर, अंजनी झा और अनूप बिरथरे समेत सात आईपीएस सहित 44 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी 26 जनवरी को सम्मानित होंगे. जिनमें 23 पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, छह पुलिस पदाधिकारी और कर्मी वीरता के लिए पुलिस पदक और 15 पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित होंगे. इन सभी लोगों को 26 जनवरी को राज्यपाल मोरहाबादी में पदक से सम्मानित करेंगे. इसको लेकर डीजीपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - जेल">https://lagatar.in/criminal-aman-sahu-is-active-on-social-media-even-after-being-in-jail/">जेल

में बंद रहने के बाद भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है अपराधी अमन साहू

23 लोगों को मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

-आईपीएस प्रभात कुमार. -आईपीएस एवी होमकर. -सुरेंद्र कुमार सिंह -मनोरंजन कुमार सिंह -हेमंत कुमार बैठा -सिकंदर राय -जलहा उरांव -नाजीर हुसैन -जीतलाल नायक -रविंद्र कुमार सिंह -सचिन सुब्बा -राजू सिंह छेत्री -परवेज आलम -एतवा उरांव -जीवन ज्योतिष तिर्की -संतोष कुमार -भीमलाल महतो -तारामणि टेटे -चक्रधर कुमार महतो -सिल्वेस्टर केरकेट्टा -कविता विवेक -राम बहादुर -अनिल कुमार दास

6 लोगों को मिलेगा वीरता के लिए पुलिस पदक

-जितेंद्र कुमार -सुधीर कुमार -शैलेंद्र कुमार सिंह -मनोज कुमार -कुंदन कुमार -नितेश कुमार सिंह

15 लोगों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक

-आईपीएस एवी होमकर -आईपीएस राज कुमार लकड़ा -आईपीएस अनूप बिरथरे -आईपीएस अंजनी झा -आईपीएस शिवानी तिवारी -आईपीएस अंजनी अंजन -एएसपी विवेकानंद सिंह -गौतम कुमार -जमील अंसारी -मनोहर राम -राजकुमार उरांव -रतन कुमार यादव -कमलेश कुमार -सत्येंद्र कुमार सिंह -विष्णु शंकर इसे भी पढ़ें - आईपीएस">https://lagatar.in/election-commission-will-honor-eight-police-officers-including-ips-saket-singh-av-homkar-and-anoop-birathre/">आईपीएस

साकेत सिंह, एवी होमकर और अनूप बिरथरे समेत आठ पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग करेगा सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp