: युवती के साथ युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा,अस्पताल में भर्ती
गांव के कुएं से बरामद हुआ था लड़की का शव
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय रोशनी खातून कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित खुटरा गांव में अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. करीब 45 दिन पहले कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजन ने आनन -फानन में शव लड़की के पैतृक गांव केवला गांव ले आये और यहां कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. इसे भी पढ़ें -डीजीपी">https://lagatar.in/dgp-assured-to-curb-the-growing-terror-in-dhanbad-region-soon/20187/">डीजीपीने धनबाद क्षेत्र में बढ़ रहे आतंक पर जल्द अंकुश लगाने का आश्वासन दिया
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
घटना के कुछ दिनों बाद लड़की के पिता क्याम खान अपने ससुराल गए तो उन्हें अगल-बगल के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. उसकी मौत संदिग्ध है. इसके बाद क्याम खान ने पुलिस को बेटी की हत्या का आरोप लगा आवेदन दिया. शनिवार को केवला कब्रिस्तान में मजिस्ट्रेट और चौपारण बीडीओ चौपारण सर्किल इंस्पेक्टर मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया. और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें -हेहल">https://lagatar.in/hehal-land-loot-boundary-continues-even-after-imposition-section-144-the-police-kept-coming-and-going-see-those-captured-in-the-video-and-photo/20166/">हेहलजमीन लूट : धारा 144 लगने के बाद भी होती रही बाउंडरी, आती-जाती रही पुलिस (देखें वीडियो व तस्वीर में कब्जा करने वालों को)

Leave a Comment