Search

सीनियर प्रमोशन कोर्स (एसपीसी) परीक्षा में 75 में 45 पुलिसकर्मी हो गये फेल

Saurav Singh Ranchi :  पुलिस मुख्यालय के द्वारा आयोजित सीनियर प्रमोशन कोर्स (एसपीसी) परीक्षा में 75 में 45 पुलिसकर्मी फेल हो गये हैं. परीक्षा में जैप के कुल 75 जवानों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 45 जवान फेल हो गये.  जबकि मात्र 30 पुलिसकर्मी ही पास हो पाये हैं. ये 45 जवान लिखित, ड्रिल, फायरिंग आदि विषयों में फेल हो गये हैं.  पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-residents-will-soon-get-opportunities-to-visit-amritsar-with-mother-vaishno-devi/">धनबाद

वासियों को शीघ्र मिलेंगे मां वैष्णो देवी के साथ अमृतसर दर्शन के अवसर
इसे भी पढ़ें - जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-devotees-thronged-for-jalabhishek-in-ancient-yogeshwar-mahadev-temple/">जगन्नाथपुर

: प्राचीन योगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ 

बाहरी विषयों पर परीक्षा हुई थी

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जैप के जवानों का 16 सितंबर 2021 से लेकर 18 सितंबर 2021 तक बाहरी विषयों पर परीक्षा हुई थी. पुलिस मुख्यालय ने परीक्षाफल जारी कर दिया है. गौरतलब है की एसपीसी की परीक्षा पास करने वाले ही हवलदार के पद पर प्रोन्नत हो पायेंगे. इस परीक्षा में सभी झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की सभी इकाइयों के जवान शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-vidyut-varan-mahto-attended-draupadi-murmus-swearing-in-ceremony/">जमशेदपुर

: द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद विद्युत वरण महतो

सिर्फ 30 जवान हुए पास

एसपीसी की परीक्षा में सिर्फ 30 जवान पास हुए है. जिनमें प्रकाश सुब्बा, राजू थापा, गणेश थापा, लक्ष्मण क्षेत्री, अर्पण तामांग, समीर क्षेत्री, रमेश कार्की, अमित क्षेत्री, प्रगति लमसाल, नवीन क्षेत्री, फूलचंद मुंडू, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मुधु महली, मंगल मुंडा, हन्ना मुंडा, इंद्रजीत मुंडा, रामाश्रय राम, सुनील कुमार शर्मा, धीरेंद्र सोरेन, मनोज कुमार यादव, प्रदीप केरकेट्टा, हेमकांत शाह, कपीलदेव पासवान, मंत्री मुर्मू, ज्ञानरंजन कुमार, किरमाल उरांव, अजीत कुंडुलाना, रामेंद्र कुमार गुप्ता और सुजीत कुमार रवि शामिल है. इसे भी पढ़ें - 43.35">https://lagatar.in/rs-43-35-lakh-fraud-case-madhya-pradesh-and-maharashtra-police-raid-in-jharkhand-two-arrested/">43.35

लाख रुपये ठगी मामला : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस झारखंड में की छापेमारी, दो गिरफ्तार

45 जवान हो गये फेल

एसपीसी की परीक्षा में 45 जवान फेल हो गये हैं. जिनमें रघु प्रधान, सूरज राई, पंकज थापा, अनीश सुब्बा, विनोद बहादुर, मनोज कुमार राम, जितेंद्र प्रसाद, शिव कुमार दास, भूदेव मांझी, मनोज कुमार महतो, सीता राम मिंज, इंदु राम मोची, सुशील किस्कू, बाबूलाल दास, रविंद्र राम, मनसा हांसदा, सलीम कोंगगाड़ी, विनोद भगत, वासुदेव मुर्मू, प्रवीन कुमार सिंह, मेवालाल टुडू, दिलचंद मांझी, विक्रम राम, भूषण कुमार, सोनाधान हांसदा, विशाल कुमार सिंह, रामफल रजक, डेविड कुमार बस्की, बंदे कुजूर, सिमोन मरांडी, सुशील मुर्मू, सुभाष कुमार, गुलाम सरवर अंसारी, पंकज मिश्रा, राजेंद्र मरांडी, बेंजामिन लकड़ा, अमरजीत कुमार राय, नेहरू मरांडी, धारो उरांव, संजय कुमार सिंह, जतरू उरांव ,चुरामन महतो, मदन बेसरा, सुकलाल हंसदा,और शशि कुमार राम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - पार्थ">https://lagatar.in/ed-team-took-partha-chatterjee-to-aiims-bhubaneswar/">पार्थ

चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले गयी ईडी की टीम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp