Search

25 हाईकोर्ट में जजों के 465 पद पड़े हैं रिक्त, कोलेजियम सिस्टम से नियुक्ति की सिफारिश

Lagatar Desk: देश के 25 हाईकोर्ट में न्यायधीशों के 465 पद रिक्त पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोलेजियम सिस्टम से 68 पदों पर नियुक्ति की सिफारिश भेजी है. इन जजों की देश के 12 हाईकोर्ट में नियुक्ति की जाएगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक-दो दिनों में सिफारिश पर केंद्र सरकार अपनी मंजूरी दे सकती है. जजों की कमी से मामलों की सुनवाई में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

देरी होती है. जिससे कई मामलों में सही समय पर फैसला नहीं आ पाता है.

इलाहाबाद और कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों की भारी कमी

रिकॉर्ड की बात करें तो हाईकोर्ट्स में नियुक्तियां हो भी जाएं तो अधिकतर जजों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले कम से कम चालीस फीसदी कमी ही रहेगी. क्योंकि देश के बड़े हाईकोर्ट्स में अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट की बात करें तो यहां कुल जजों की स्वीकृत संख्या 160 है लेकिन 68 जजों की कमी है. इन नियुक्तियों के बावजूद बड़ा गैप रहेगा कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या है 72 लेकिन नियुक्त सिर्फ 36 की ही है. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/first-night-vaccination-centre-begins-at-keenan-stadium-10000-people-a-day-can-also-take-vaccine-in-offline-mode/">कीनन

स्टेडियम में शुरू हुआ पहला रात्रि वैक्सीनेशन केंद्र, एक दिन में 10 हज़ार लोग भी ऑफलाइन मोड में ले सकते हैं टीका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp