Chakulia : चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में विधायक समीर महंती के प्रयास से टाटा स्टील फाउंडेशन और शंकर नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नौ दिवसीय नेत्र जांच सह मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई. शिविर में प्रखंड के 320 ग्रामीणों के नेत्र जांच की गई और 47 ग्रामीणों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. यह जानकारी प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मनीष सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के पहले दिन गुरुवार को 28 लोगों का ऑपरेशन होना था. इनमें आज 17 मरीज ही उपस्थित हुए. उनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली शेष लोगों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन शुक्रवार को होगा और जांच कर काला चश्मा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक माह बाद पुनः मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों के बीच निःशुल्क पावर चश्मा का वितरण किया जाएगा. मोतियाबिंद ऑपरेशन को सफल बनाने में शंकर नेत्रालय के डॉ विभूति नारायण, डॉ संपूर्णा भट्टाचार्य, उज्वल सिन्हा, रोनी चट्टोपाध्याय, स्वाविक साव, शिव साहु, निशांत कुमार, तपन दास, रंजीत सिंह, राजू रजक, मो. मुमताज, चितरंजन बेहरा, जमुना आलडा, मुक्ता सुंडी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, बलराम महतो, मो गुलाब, राजा बारिक, विशाल बारिक, गौतम दास, देवाशीष दास, पुलक रंजन महापात्र, राकेश महंती, शुभदीप दास, महादेव मल्लिक, झंटू भोल समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]
चाकुलिया में नेत्र जांच शिविर में 47 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

Leave a Comment