Bokaro : बोकारो जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों बोकारो, बेरमो, गोमिया व चंदनकियारी से नाम वापसी के बाद कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं. बोकारो, बेरमो व गोमिया से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है. नामांकन वापस लेने वालों में सुनिता देवी (गोमिया), नरेश कुमार गोसाईं (बेरमो) व धर्मवीर सिंह (बोकारो) शामिल हैं.शुक्रवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया गया. यह जानकारी बोकारो की डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 12, बेरमो में 14, बोकारो में 14 व चंदनकियारी में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का जारी है. सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक जिले का दौरा कर चुके हैं.
बोकारो विधानसभा सीट से प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में भाजपा के बिरंची नारायण, कांग्रेस की श्वेता सिंह व जेएलकेएम की सरोज कुमारी, गोमिया विधानसभा से आजसू पार्टी के डॉ लंबोदर महतो, झामुमो के योगेंद्र प्रसाद व जेएलकेएम की पूजा कुमारी, बेरमो विधानसभा से कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह, भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय व जेएलकेएम के जयराम कुमार महतो तथा चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा के अमर कुमार बाउरी, झामुमो के उमाकांत रजक व जेएलकेएम के अर्जुन रजवार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहेट से हेमंत सोरेन सहित 9 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित
Leave a Reply