Patna : बिहार सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें से कई अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन 48 अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें अपर सचिव स्तर, संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्त्ता स्तर, उप सचिव स्तर और मूल कोटि के 48 पदाधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को धारित पद से स्थानांतरित करते हुए या सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक उनके नाम के सामने स्तंभ 4 में अंकित पद व स्थान पर पदस्थापित किया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपना योगदान देने को कहा गया है.
कौन अधिकारी कहां से कहां गये, देखें लिस्ट
- – डॉ. अनुपमा कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है.
- – संजय कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है.
- – मोना झा को उप निदेशक, सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग बनाया गया है.
- – सईदा खातून को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, अरवल बनाया गया है.
- – उपेंद्र पंडित को अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, औरंगाबाद बनाया गया है.
- – हर्ष प्रियदर्शी को समाज कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है.
- – सुधा गुप्ता को ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है.
- – अभय कुमार सिंह को अपर सचिव सहकारिता विभाग बनाया गया है.
- – एहसान अहमद को वैशाली में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच बनाया गया है.
- – अरविंद कुमार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में संयुक्त सचिव का पदभार मिला है.
- – शंभू कुमार को राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
- – संजय कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
- – सहादत हुसैन को तकनीकी सेवा आयोग में संयुक्त सचिव का पद मिला है.
- विरेंद्र कुमार को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में उप सचिव का पद मिला है.
- पूनम कुमारी को अति पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग में सचिव का पद मिला है.
- – चंदन चौहान को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है. पहले वे कैमूर के जिला परिवहन पदाधिकारी थे.
- – मुमुक्षु कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
- – मनोज कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
- – मुकेश रंजन को अपर जिला दंडाधिकारी, नगर व्यवस्था, पटना बनाया गया है.
- – संजय कुमार वर्मा को विशेष कार्य पदाधिकारी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग बनाया गया.
- – विशाल आनंद को बियाडा का उप महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है.
- – संजीव जमुआर को संयुक्त सचिव सह निदेशक प्रशासन (गृह कारा) बनाया गया है.
- – कुंदन कुमार को उप विकास आयुक्त वैशाली बनाया गया है.
- – सुमित कुमार को उप विकास आयुक्त लखीसराय नियुक्त किया गया है.
- – निपुन कुमारी को वरीय उप समहर्ता, जहानाबाद नियुक्त किया गया है.
- – नीतू कुमारी काे लघु जल संसाधन विभाग में विकास कार्य पदाधिकारी बनाया गया
- – टोनी कुमारी को मुजफ्फरपुर पश्चिम के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का जिम्मा
- – ऋषभ राज को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भागलपुर का जिम्मा
- – बैजंती को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कहलगांव नियुक्त किया गया है.
- – गौरव सिंह को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मोतिहारी नियुक्त किया गया है.
- – अंकित कुमार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी नियुक्त किया गया है.
- – आर्या राज को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को त्रिवेणीगंज नियुक्त किया गया है.
- – अमूल्य रत्न को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर नियुक्त किया गया है.
- – दुर्गेश नंदनी को नवादा का वरीय उप समहर्ता नियुक्त किया गया है.
- – मेराज जमील को अनुमंडलीय लोक शिकयत निवारण पदाधिकारी, मनिहारी नियुक्त किया गया है.
- – अशोक कुमार वरीय उप समाहर्ता, बांका का जिम्मा
- – रीतू रानी को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पालीगंज का जिम्मा
- – पुष्पा कुमारी को वरीय उप समाहर्ता, सुपौल का जिम्मा
- – सहला मुस्तफा को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बाढ़ पटना का जिम्मा
- – नयना को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गया सदर नियुक्त किया गया है.
- – अंकिता सिंह को अनुमंडलीय लोक शिकायता निवारण पदाधिकारी, किशनगंज नियुक्त किया गया है.
- – सोनी कुमारी को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवगछिया नियुक्त किया गया है.
- – कुमारी मनीषा को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पीरो नियुक्त किया गया है.
- – प्रीति कुमारी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी), पटना नियुक्त किया गया है.
- – शकील आलम को अनुमंडलीय लोक शिकायता निवारण पदाधिकारी, तेघड़ा, बेगूसराय नियुक्त किया गया है.
- – आलोक कुमार को नगर दंडाधिकारी, पटना नियुक्त किया गया है.
- – शैलेंद्र कुमार को नगर दंडाधिकारी, पटना नियुक्त किया गया है.
- – सोनी कुमारी को बिहार राजस्व एवं भूमि विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी), पटना नियुक्त किया गया है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest