Ranchi: राजधानी के रातू अंचल अंतर्गत बेलांगी इलाके से एक सनसनीखेज जमीन घोटाला सामने आया है. खाता संख्या 20 में दर्ज 5.19 एकड़ जमीन, जो दस्तावेजों के मुताबिक वन भूमि है, उसे फर्जी तरीके से ऑनलाइन रजिस्टर-2 में शेख गुल्ला नाम के व्यक्ति के नाम चढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –JPSC मेंस रिजल्ट को लेकर छात्र सत्यनारायण का अनशन समाप्त, सरकार को दी चेतावनी
वन भूमि को ‘जनरल प्लॉट’ में बदलने की साजिश
सूत्रों की मानें तो यह जमीन पहले से ही एक आदिवासी रैयत के नाम पर दर्ज है. अंचल कार्यालय से संबंधित रिपोर्ट में इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ‘फॉरेस्ट लैंड’ घोषित किया गया है. बावजूद इसके इसे ‘जनरल प्लॉट’ दिखाकर रजिस्टर-2 में चढ़ाया गया, ताकि करोड़ों की जमीन पर खरीद-बिक्री का रास्ता खुल सके.
म्यूटेशन से इनकार, कर्मचारी का हल्का बदला
चौंकाने वाली बात यह है कि इस जमीन का अब तक म्यूटेशन नहीं हुआ है. पहले जो कर्मचारी इस हलके की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्होंने म्यूटेशन करने से साफ इनकार कर दिया था. इसके तुरंत बाद उनका हलका बदल दिया गया और एक नया कर्मचारी तैनात कर दिया गया.
CO की चुप्पी
इस पूरे मामले में अंचल अधिकारी (CO) रवि कुमार कुछ नहीं बोल रहे. पिछले 15 दिनों से उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो वे कार्यालय में मिले और न ही फोन उठाया. CO का पक्ष मिलते ही उसे प्रकाशित किया जाएगा. लेकिन जो मामला है, उससे संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं यह सब मिलीभगत से तो नहीं हुआ.
बड़ी कार्रवाई की मांग
जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है और यह हेरा-फेरी साफ तौर पर एक गहरी साजिश की ओर इशारा करती है. अब देखना यह है कि इस पर क्या कार्रवाई होती हैं और क्या दोषियों पर शिकंजा कसा जायेगा?
इसे भी पढ़ें – राज्य सेवा के 114 अफसर एसडीओ रैंक में प्रोन्नत