Search

बच्चे के ईलाज के लिए गए दंपति के घर हुई 5.5 लाख की चोरी

Dhanbad: धनबाद कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन अपराधी चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब यह धनबाद पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. गुरुवार की रात धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के मास्टर पारा इलाके में अपराधी संजय साव नामक व्यक्ति के घर का दरवाजा तोड़ कर घर के कीमती सामान ले गये. इस चोरी में चोरों के हाथ लगभग 5 लाख की ज्वैलरी एवं 50 हजार नकद लगे हैं. इसे भी पढ़ें: गोमिया">https://lagatar.in/farmers-fear-due-to-sudden-death-of-birds-in-gomia/19944/">गोमिया

में अचानक पक्षियों की मौत से किसानों में खौफ https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-22-at-3.20.30-PM.jpeg"

alt="" width="600" height="400" />

देर रात बच्चे के इलाज के लिए गये थे डॉक्टर के पास

चोरी के वक्त घर पर सिर्फ संजय साव की मां ही थी. उसने बताया कि उसके बहू-बेटे दोनों बच्चों का इलाज कराने के लिए देर रात डॉक्टर के पास गये थे. घर में उनके अलावा और कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि अपराधी दरवाजा तोड़कर रूम में घुस गये और अलमीरा तोड़कर उसमें रखी नकदी एवं जेवरात उठा ले गये. संजय साव की जीवन भर की जमापूंजी चले जाने के कारण परिवार सदमे में है. घर की औरतों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इसे भी पढ़ें: सिंगरेनी">https://lagatar.in/vacancy-in-singareni-collieries-company-limited-how-to-apply/19945/">सिंगरेनी

 कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में VACANCY, ऐसे करें आवेदन

सदर थाने में दे दी गयी है घटना की जानकारी

पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना को लेकर सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और नजदीक के सीसीटीवी के फुटेज मंगाये जा रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि इन दिनों इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. अकेले बाहर निकलना या घर छोड़ जाना बहुत खतरनाक हो गया है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्ती भी सही नहीं रहती. इस कारण भी अपराधी मनमानी करते हैं. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/covid-vaccination-started-in-sadar-hospital-dhanbad-health-worker-archana-chatraj-got-first-vaccine/19947/">धनबाद

के सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मी अर्चना चटराज को मिला पहला टीका https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-22-at-3.20.31-PM-1.jpeg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp