में अचानक पक्षियों की मौत से किसानों में खौफ
alt="" width="600" height="400" />
देर रात बच्चे के इलाज के लिए गये थे डॉक्टर के पास
चोरी के वक्त घर पर सिर्फ संजय साव की मां ही थी. उसने बताया कि उसके बहू-बेटे दोनों बच्चों का इलाज कराने के लिए देर रात डॉक्टर के पास गये थे. घर में उनके अलावा और कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि अपराधी दरवाजा तोड़कर रूम में घुस गये और अलमीरा तोड़कर उसमें रखी नकदी एवं जेवरात उठा ले गये. संजय साव की जीवन भर की जमापूंजी चले जाने के कारण परिवार सदमे में है. घर की औरतों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इसे भी पढ़ें: सिंगरेनी">https://lagatar.in/vacancy-in-singareni-collieries-company-limited-how-to-apply/19945/">सिंगरेनीकोलियरीज कंपनी लिमिटेड में VACANCY, ऐसे करें आवेदन
सदर थाने में दे दी गयी है घटना की जानकारी
पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना को लेकर सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और नजदीक के सीसीटीवी के फुटेज मंगाये जा रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि इन दिनों इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. अकेले बाहर निकलना या घर छोड़ जाना बहुत खतरनाक हो गया है. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्ती भी सही नहीं रहती. इस कारण भी अपराधी मनमानी करते हैं. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/covid-vaccination-started-in-sadar-hospital-dhanbad-health-worker-archana-chatraj-got-first-vaccine/19947/">धनबादके सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मी अर्चना चटराज को मिला पहला टीका
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment