: तिलैया डैम में विदेशी पक्षियों का आगमन, नजारा हुआ खूबसूरत
डीएसपी रैंक के अधिकारियों को नहीं मिल रहा प्रोमोशन
गौरलतब है कि राज्य में अब तक एएसपी अभियान के पद पर केंद्रीय बल के अधिकारी को तैनात किया जाता रहा है. कुछ जिलों में एएसपी अभियान के पद पर अब भी केंद्रीय बल के अधिकारी तैनात हैं. अब राज्य स्तर पर यह योजना बनी है कि राज्य के ही डीएसपी को सीनियर डीएसपी के पद पर प्रोमोशन देकर एएसपी अभियान बनाया जाये, लेकिन अबतक डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रोमोशन नहीं मिल पाया है. जिस वजह से एएसपी अभियान का पद खाली पड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें -लापता">https://lagatar.in/missing-minors-body-recovered-family-jammed-chhatarpur-nh-98-medininagar-patna-main-road/9824/">लापतानाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने छतरपुर एनएच 98 मेदिनीनगर- पटना मुख्य मार्ग को किया जाम
राज्य के 5 अति नक्सल प्रभावित जिले में एएसपी का पद खाली
झारखंड में अति नक्सल प्रभावित 13 जिले है. जिनमें आठ जिले खूंटी, गुमला, लातेहार, दुमका, गिरिडीह, चतरा, लोहरदगा और बोकारो में एएसपी अभियान पदस्थापित है, जबकि पांच अति नक्सल प्रभावित जिले रांची, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गढवा में एएसपी अभियान का पद खाली पड़ा हुआ है. बता दें कि खूंटी, गुमला, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, रांची, दुमका, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और बोकारो ये राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले हैं. जबकि सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, धनबाद और गोड्डा में नक्सल समस्या करीब-करीब खत्म हो चुकी है. कोडरमा, जामताड़ा, पाकुड़, रामगढ़, देवघर और साहेबगंज नक्सलमुक्त जिले हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें -फायदे">https://lagatar.in/point-of-profit-sell-your-product-from-home-and-make-it-a-source-of-reduction/9501/">फायदेकी बातः घर बैठे बेचें अपना प्रोडक्ट और बनायें कमायी का जरिया
राज्य में प्रमोशन से आईपीएस के कुल 45 पद स्वीकृत हैं
झारखंड में प्रमोशन से आईपीएस के कुल 45 स्वीकृति है. वर्ष 2017 के बाद रिटायर हुए अधिकारियों की जगह पर किसी को प्रोमोशन नहीं दी गई है. ऐसे में अबतक 20 पद खाली हो चुके हैं. इन 20 पदों को भरने के लिए भी केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय पूर्व में राज्य सरकार से पत्राचार कर चुका है. द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जेपीएससी में पुलिस सेवा में बहाल हुए अफसर प्रमोशन के दायरे में आयेंगे. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस के 73 डीएसपी प्रमोशन योग्य पाये गये हैं. प्रमोशन योग्य पाये गये डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सीनियर डीएसपी में प्रमोशन दिया जायेगा. बाद में एएसपी व आईपीएस के खाली पदों पर भी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रोन्नति दी जायेगी. इसे भी पढ़ें -देर">https://lagatar.in/late-night-strangled-young-man-police-investigating-the-case/9817/">देररात युवक की गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
Leave a Comment