Search

झारखंड भाजपा के 12 नेताओं के जिम्मे गुजरात की 5 विधानसभा सीटें

  • गणेश मिश्रा, बबलू भगत, अजय राय समेत 12 नेता पहुंचे गुजरात
  • चुनाव तक गुजरात में प्रवास कर बूथों, मंडलों को करेंगे मजबूत
Ranchi: इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां लग चुकी हैं. कई दलों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. मोदी के गढ़ गुजरात में फिर से कमल खिलाने के लिए झारखंड भाजपा के 12 नेता पसीना बहा रहे हैं. पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा और कार्यसमिति सदस्य बबलू भगत के नेतृत्व में गुजरात पहुंचे सभी नेता अपने-अपने कार्य क्षेत्र के लिए निकल गये हैं. अब ये लोग चुनाव संपन्न होने तक गुजरात में प्रवास करेंगे. झारखंड से गई टीम को दो जिलों के 5 विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा मिला है. इनमें नर्मदा जिले के दो विधानसभा नांदोड़ एवं बेदियापाड़ा हैं. वहीं छोटा उदयुपर जिले के तीन विधानसभा छोटा उदयपुर, जेठपुर तावी और सांखेड़ा विधानसभा शामिल हैं. इसे पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-governor-is-a-lot-sir-there-is-no-commentary-speaker-of-the-assembly/">धनबाद:

राज्यपाल होते हैं लाट साहब, कोई टीका-टिप्पणी नहीं :  विधानसभा अध्यक्ष
 
[caption id="attachment_414033" align="aligncenter" width="807"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/BJP-11.jpg"

alt="" width="807" height="566" /> गुजरात पहुंचने पर झारखंड भाजपा के नेताओं का किया गया अभिनंदन[/caption]

मंडलों, बूथों और शक्ति केंद्रों को करेंगे मजबूत

गणेश मिश्रा ने बताया कि झारखंड से गुजरात पहुंचे सभी नेता बुधवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए निकल गये हैं. सभी 12 नेता चुनाव तक विधानसभा क्षेत्र की सांगठनिक बैठकों में शामिल होंगे. मंडलों, बूथों और शक्ति केंद्रों की बैठकों में शामिल होंगे. कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम करेंगे. कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे. जातिगत, सामाजिक आधार पर समीकरण बनाकर भाजपा को मजबूत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-08-sept-2022-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।8 SEP।।राज्यपाल लौटे,बढ़ेगी सियासी सरगर्मी।।कोल स्कैम पर CBI रेड।।रिटायर्ड कर्मियों के कब्जे में सरकारी क्वार्टर।।गया में पितृपक्ष मेला शुरू।।ममता की हुंकार।।फिर चर्चा में CAA।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

चुनाव प्रचार में झारखंड के स्टार प्रचारक भी जाएंगे

चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद झारखंड भाजपा से अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, दीपक प्रकाश जैसे स्टार प्रचारक भी भाजपा का किला मजबूत करने गुजरात जाएंगे. इससे पहले भी झारखंड भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनाव से पहले कैंप करके सांगठनिक कार्यों के साथ-साथ चुनाव प्रचार में शामिल हो चुके हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव में झारखंड से करीब 500 कार्यकर्ता गये थे. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी 200 से ज्यादा कार्यकर्ता गये थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp