Search

शशि थरुर की टीम जिन 5 देशों में गईं, उनमें से एक कोलंबिया ने उल्टी कर दी

 

Pankaj Chaturvedi

शशि थरूर के नेत्रत्व में जिन पांच देशों (गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील, और संयुक्त राज्य अमेरिका) की यात्रा पर एक बहुदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल गया था, उसमें से कोलंबिया ने तो उलटी कर दी. कोलंबिया सरकार ने भारत द्वारा 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की. भारतीय सेना ने यह हमला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.

 

कोलंबिया के ताजा बयान में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के बजाय पाकिस्तान में हताहतों के लिए संवेदना जताई गई, जिसे भारत सरकार ने गलत समझा और इस पर आपत्ति जताई. कोलंबिया दक्षिण अमेरिका में स्थित है. दक्षिण अमेरिका में ब्राजील के बाद दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश और दुनिया का 26 नंबर का बड़ा देश है.

 

स्पष्ट है कि या तो थरूर साहब और उनके दल की भाषा या तथ्य प्रस्तुति ऐसी नहीं थी कि पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना उभार पाये या फिर केवल मोदी की तारीफ करने के चक्कर में इस दल ने रायता बिखेर लिया. 

 

अमेरिका में भी इस दल से कोई भी सरकारी उच्च पदाधिकारी मिले नहीं. प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने कथित थिंक टैंक्स, शैक्षणिक नेताओं और मीडिया के साथ बातचीत की लेकिन उनमें कोई भी चर्चित चेहरा नहीं था.

 

इस दल की खबर किसी भी अखबार में प्रमुखता से छपी नहीं. गुयाना, पनामा और ब्राजील में प्रतिनिधिमंडल की गतिविधियों का विवरण सीमित है. इन देशों में कोई बड़ा राजनयिक प्रभाव या नीतिगत समर्थन हासिल करने का उल्लेख नहीं है, जो भारत के संदेश को कमजोर करता है. रही सही बची कसर थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक को ले कर  दिए बयान में तथ्यात्मक भूल के रूप में पूरी कर दी.

 

डिस्क्लेमरः लेखक वरिष्ठ पत्रकार व लेखक हैं और यह टिप्पणी उनके सोशल मीडिया एकाउंट से साभार लिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp