Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने तीन 3 सप्ताह के भीतर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने को कहा है. हाईकोर्ट में पार्षद रोशनी खलखो बनाम झारखंड सरकार के मामले में गुरुवार को जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में सुनवाई हुई.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड में निकाय चुनाव की नयी आस जगी है. लेकिन राज्य में होनेवाले निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है. पूर्व में जारी निकाय चुनाव की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए ओबीसी आरक्षण पर झारखंड सरकार को स्थिति साफ करने का निर्देश दिया था. निकाय चुनाव में ओबीसी चुनाव को लेकर शुभम संदेश संवाददाता ने गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो से बात की. विधायक ने साफ कहा कि आजसू पार्टी पिछड़ों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी.
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने बुधवार को चुटिया के कृष्णा पुरी में रहने वाले रौशन सिंह उर्फ रौशन सरदार के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को यहां से कई अहम जानकारियां मिली हैं. छापेमारी के बाद जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी को रौशन के घर से एक डायरी मिली है. डायरी में आईपीएस और डीएसपी रैंक के कुछ पुलिस अधिकारीयों के नाम दर्ज हैं. साथ ही रुपए का जिक्र है. एजेंसी के अधिकारियों को शक है कि रौशन के तार अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी जुड़ा हो सकता है.
राम जी जो न करायें. उनकी मर्जी के आगे किसी की चलने वाली नहीं है. तुलसीदास ने लिखा ही है-होइहिं सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावहिं साखा. इतना ही नहीं राम तर्क से परे हैं-राम अतर्क बुद्धि मन बानी. उनकी व्याप्ति सर्वत्र है, लेकिन उनकी प्राप्ति प्रेम और श्रद्धा से ही संभव है-प्रभु व्यापक सर्वत्र समाना, प्रेम ते प्रकट होंहि मैं जाना. उसी राम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है. यह विघ्नसंतोषियों को रास नहीं आ रहा है. लेकिन वे निरुपाय हैं.
Leave a Reply