Banka: कांवड़ियों के झुंड को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास की है. बताया जाता है कि ये सभी कांवरिया सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी
घटना होते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया. जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके साथ ही गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें – उमाकांत रजक और केदार हाजरा ने थामा JMM का दामन, चंदनक्यारी और जमुवा से होंगे प्रत्याशी