मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने जताया शोक Jammu : पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को की गयी गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) राज कुमार थप्पा सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोगों के घायल गये. अधिकारियों के मुताबिक, राजौरी के ADDC राज कुमार थप्पा अपने आधिकारिक आवास पर मौजूद थे, जब तोप के गोले उनके आवास और उसके आसपास गिराए गये. हमले में उनके दो कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए. तीनों को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान थप्पा ने दम तोड़ दिया. https://twitter.com/PTI_News/status/1921036006486143241
अमर अबदुल्ला ने दुख जताया जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अबदुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. महज एक दिन पहले ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन प्रशासनिक बैठक में भाग ले रहे थे. आज पाकिस्तानी गोलाबारी में उनका सरकारी आवास निशाना बना और उन्होंने अपनी जान गंवा दी. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1921015452454605262

पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी के ADDC समेत 5 की मौत, कई घायल
