निरसा - पंचेत ओपी से लगभग 200 मीटर दूरी पर चोरों ने 5 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. भुक्तभोगी बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित अर्घ्य देने के लिए प्रातः छठ घाट गए थे. चोर मौका देख गोदरेज का लॉक तोड़ कर 40 हजार कैश समेत 5 लाख के गहने चुराकर गायब हो गए. पंचेत ओपी में मामला दर्ज कर दिया गया है. ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया कि प्रशासन तफ्तीश में जुटा है. कई लोगों को पूछताछ के लिए ओपी बुलाया गया है. उम्मीद है बहुत जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : नाले">https://lagatar.in/body-of-bccl-worker-found-in-drain/">नाले
में मिला बीसीसीएल कर्मी का शव [wpse_comments_template]
पंचेत ओपी के निकट 5 लाख की चोरी

Leave a Comment