Search

16 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल माओवादी जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

Ranchi: 16 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत पांच नक्सली गिरफ्तार हुआ है. गुमला जिले की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है इसमें पांच लाख इनामी जोनल कमांडर रंथु उरांव, जयशंकर महतो, रोहित उरांव, राजू अहीर और सुलेंद्र मुंडा शामिल है. इनके पास से एक कार्बाइन, तीन राइफल, तीन देशी कट्टा, एक बंदूक और गोली 137 राउंड बरामद किया गया. इन सभी नक्सली की गिरफ्तारी गुमला थाना क्षेत्र के आंजन जंगल से हुई है. गुरुवार को गुमला एसपी कार्यालय में रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे और गुमला एसपी शंभू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

गुमला जिला में दो दशकों से सक्रिय था रंथु 

रंधु उरांव गुमला जिला में पिछले दो दशकों से सक्रिय रहा था. और इस क्षेत्र में घटित सभी सभी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. अब तक ये कुल 77 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा. जिनमें गुमला जिला में कुल 62, लोहरदगा जिला में कुल 10 और लातेहार में पांच मामले शामिल है. इन बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम -26 जून 2007: गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. -21 अक्टूबर 2010: गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया साथ ही रायफल और गोली छीन लिया गया. -16 जनवरी 2010: गुमला के गुरदरी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर सात पुलिसकर्मियों और एक ट्रक ड्राईवर शहीद हो गए तथा उनका हथियार भी छीन लिया गया था. -13 मार्च 2013: गुमला के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस बलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए और दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. -07 अप्रैल 2013: गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग वाहन पर फायरिंग किया था जिसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसे भी पढ़ें - ईशा">https://lagatar.in/isha-foundation-case-supreme-court-stays-madras-high-courts-investigation-order-transfers-the-case-to-itself/">ईशा

फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp