Search

पलामू में कोरोना के 5 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 21

Medninagar (Palamu) : पलामू में शनिवार को कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 21 पहुंच गई. जिले में कोरोना तेजी से अपना पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है. दो दिनों की अंदर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 21 हुई है. शुक्रवार को पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 थी. शनिवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें नगर निगम क्षेत्र के चार और सदर प्रखंड के एक हैं.

इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा

पांचों संक्रमित मरीजों में कोरोना संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं. सभी लोगों को केवल सर्दी-खांसी थी. कोरोना जांच की गयी तो सभी कोरोना पॉजिटिव निकले. सभी का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. महामारी विशेषज्ञ डॉ अनूप ने कहा कि कोरोना से डरने की कोई बात नहीं है. लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतेंगें, तो कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं. अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रहें,  हाथों की अच्छी तरह से सफाई करते रहें. सामाजिक दूरी का पालन करें. भीड़-भाड़ में जाने से परहेज करें. इसे भी पढ़ें – एंटीजन">https://lagatar.in/question-on-the-reliability-of-antigen-test-only-73-came-out-positive-in-15180-sample-tests/">एंटीजन

टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल: 15180 सैंपल टेस्ट में महज 73 निकले पॉजिटिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp