Madhuban (Katras) : कतरास कोयलांचल में ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि पर गुरुवार को वट सावित्री पूजा की धूम रही. सुहागिन महिलाओं ने नावागढ़ मोड़ स्थित शिव मंदिर पहुंचकर परिसर स्थित वट वृक्ष की पूजा की और पति की दीर्घायु व सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मांगा. नावागढ़ शिवालय के पुजारी आचार्य कैलाश पांडे ने सभी सुहागिन महिलाओं को धृति योग के साथ शिववास योग में संकल्प कराकर कच्चा धागा लेकर वटवृक्ष की सात बार परिक्रमा विधि-विधान से कराई. पूजन में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया
माहुरी समाज ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Katras : माहुरी वैश्य मंडल कतरास की ओर से गुरुवार को माहुरी समाज भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 12वीं कॉमर्स के जिला टॉपर व राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले संकेत गुप्ता समेत 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समाज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मंत्री राजकुमार गुप्ता, कतरास शाखा अध्यक्ष बबलू गुप्ता, सचिव नीरज कुमार गुप्ता, विनायक गुप्ता, प्रकाश राम गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश प्रसाद गुप्ता, बाल गोविंद गुप्ता आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन रजनी गुप्ता व रेखा गुप्ता ने किया.
बीसीएल ब्लॉक टू कार्यालय में चोरी, सुरक्षा गार्ड निलंबित
Barora/Baghmara : मधुबन वाशरी के समीप स्थित बीसीसीएल ब्लॉक टू कोलियरी कार्यालय के परियोजना पदाधिकारी के कक्ष में बुधवार की रात चोरी हो गई. चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया. चोरी गए सामान में इनवर्टर, एसी, प्रिंटर मशीन, स्टेबलाइजर सहित अन्य सामिल हैं. गुरुवार को जब अधिकारी व कर्मी कार्यालय पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर बाघमारा थाना की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. सुरक्षा प्रहरी सूबा हरिजन ने बताया कि सुबह 6 बजे उसे घटना की जानकारी मिली. चोर कार्यलय के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे. पीओ ने सुरक्षा गार्ड सूबा हरिजन को निलंबित कर दिया है. प्रबंधन की लिखित शिकायत के बाद बाघमारा थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
चिरकुंडा में 3 दिवसीय शनि जन्मोत्सव का समापन

Chirkunda : चिरकुंडा सोनारडंगाल स्थित शनि मंदिर में तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को शनिदेव का तेलाभिषेक, कपड़ाभिषेक के बाद हवन अनुष्ठान हुआ. इस विशेष मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सभी अनुष्ठान मुख्य यजमान अमित गोयल व उनकी पत्नी कविता गोयल ने संपन्न कराए. आयोजन में पुजारी श्याम लाल शर्मा, कृष्णानंद पांडेय, विनोद शर्मा, मुरली तुरी, सुशील कुमार चंद्रवंशी, शिवम शर्मा, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, शशि कुमार, मनोज मालाकार आदि का सहयोग रहा.
चिरकुंडा में कचरा का उठाव बंद होने से वार्डों में फैली गंदगी

Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई का काम देख रही निजी एजेंसी पायनियर के सफाई कर्मियों ने छंटनी व वाहन में कम डीजल देने के विरोध में गुरुवार से कचरा का उठाव बंद कर दिया. इसके चलते वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सफाई कर्मियों व वाहन चालकों ने बताया कि कंपनी के पदाधिकारी कुछ कर्मियों की छंटनी की तैयारी में है. वहीं, कचरा वाहनों में डीजल कम देने का आरोप लगाते हुए चालकों ने वाहनों को नगर परिषद कार्यालय के सामने लाकर खड़ा कर दिया. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व पायनियर कंपनी के मदन ने कर्मियों को काफी समझाया. उन्हें आश्वत किया कि किसी सफाई कर्मी की छंटनी नहीं होगी. साथ कचरा वाहनों में पर्याप्त डीजल दिया जाएगा. इसके बाद कर्मी मान गए. सिटी मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार से क्षेत्र में कचरा का उठाव सुचारू रूप से होगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बंद खदान में चाल धंसने की सूचना पर पहुंचे अधिकारी, मुहाने को बंद कराया
[wpse_comments_template]