अलाव की व्यवस्था करने की मांग
बैठक में ठेकेदार श्यामाकांत पांडेय समेत पांच पांडव कमिटी सदस्यों ने प्रशासन से शीतलहरी को देखते हुए अलाव जलाने और आए हुए बाहरी दुकानदारों के ईंधन के लिए केरोसिन मुहैया कराए जाने की मांग की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व आपातकालीन एंबुलेंस सुविधा की मांग की गई. बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर श्यामचंद्र सिंह, पंचायत बेलकप्पी मुखिया ललिता देवी, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र पांडेय, झामुमो नेता कुदुश अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, टुकलाल नायक, सुरेंद्र साव, राजकुमार यादव, राजकुमार गिरि, शेर मोहम्मद, मुन्ना पांडेय समेत मेला के ठेकेदार श्यामाकांत पांडेय, विकास पांडेय, विजय नायक, अमित पांडेय, संजय पांडेय आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें– आदिवासी">https://lagatar.in/religious-teacher-and-religious-sister-brother-have-no-place-in-tribal-society-sarna-vikas-samiti/">आदिवासीसमाज में धर्मगुरु और धर्म बहन- भाई का कोई स्थान नहीं : सरना विकास समिति दूसरी खबर
15 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ ने किया विचार विमर्श
alt="" width="600" height="320" /> Barhi : बरही में रविवार को 15 सूत्री मांगों के लिए झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की अनुमंडलस्तरीय बैठक हुई. इसमें बरही, बरकट्ठा आदि प्रखंड के सैकड़ों रसोइया और संयोजिका शामिल हुए. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव समेत संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी और डॉ कृष्णा यादव शामिल हुए. बैठक में सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार से मानदेय वृद्धि करते हुए न्यूनतम पांच हजार मासिक भुगतान, पांच लाख का वार्षिक बीमा सहित वर्ष में दो बार साड़ी देने की मांग की गई. साथ ही संगठन की मजबूती देने के लिए प्रखंडतरीय अभियान चलाकर शेष संयोजिका रसोइया को संघ में जोड़ने का निर्णय लिया गया.
जिप उपाध्यक्ष ने हर संभव सहायता का दिया भरोसा
वहीं जिप उपाध्यक्ष ने संघ के मांग को उचित बताते हुए अपने स्तर से हर संभव मदद करने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र राम और संचालन बरही प्रखंड अध्यक्ष पूनम देवी, बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष तूफानी देवी व भुनेश्वरी देवी ने संयुक्त रूप से किया. तीसरी खबरचौपारण में पत्रकार सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम
alt="" width="600" height="320" /> Chouparan : चौपारण के सियारकोनी स्थित कामधेनु होटल में रविवार को कांग्रेस नेता बिनोद यादव की पहल पर बैजू यादव की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कई पत्रकार शामिल हुए. इस दौरान बिनोद यादव ने कहा कि पत्रकार हमेशा से सम्मानीय रहे हैं. उनकी बेबाक लेखनी व निर्भीकता से सभी परिचित है. गाजो यादव ने बिना नाम लिए एक स्थानीय नेता पर खूब बरसे. मंच संचालन बरही विधानसभा कांग्रेस के युवा नेता मनोहर यादव ने किया. कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को आयोजनकर्ता ने शॉल ओढ़ाकर व सम्मानस्वरूप डायरी देकर उनको सम्मानित किया.
कई पत्रकारों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में डी मुन्ना, अजय ठाकुर, शशि शेखर, हरेन्द्र कुमार राणा, शंकर यादव, उमेश पासवान, बीरेन्द्र ठाकुर, विशाल सिन्हा, सूरज कुमार ,प्रमोद सोनी, दुर्गेश पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, चन्दन गुप्ता, विजय मधेशिया, मुकेश सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अरविंद साव, मिथुन दांगी, फैजान अजमेरी, राज कुमार राणा, राम सेवक राणा सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रघुनंदन गोप, अमित जायसवाल, ताजपुर के पूर्व मुखिया शौकत खान, अशोक सिंह, यमुना यादव, कुणाल कतारियार, राजेश सिंह, आशीष सिंह, मो मुस्तकीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें– चंद्रप्रकाश">https://lagatar.in/chandraprakash-chaudhary-said-gimmick-will-not-work-public-will-answer-including-5-news-of-ramgarh-district/">चंद्रप्रकाशचौधरी ने कहा- नहीं चलेगी नौटंकी, जनता देगी जवाब समेत रामगढ़ जिले की 5 खबरें चौथी खबर
वर्णवाल मोदी समाज के मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक, सामाजिक एकजुटता पर जोर
alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh : हजारीबाग वर्णवाल मोदी समाज का परिवार मिलन समारोह रविवार को स्थानीय बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष कुमार जायसवाल शामिल हुए. उन्होंने वर्णवाल मोदी समाज के इस तरह के परिवार मिलन समारोह की प्रशंसा की और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में हजारीबाग के सैकड़ों वर्णवाल समाज के लोग शामिल हुए. समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों और महिलाओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर समाज के बेहतर कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया.
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्णवाल मोदी सेवा समाज हजारीबाग के अध्यक्ष सूरज कुमार, लक्ष्मी नारायण, अशोक कुमार विज्ञान, विनोद कुमार वर्णवाल, राम रतन कुमार वर्णवाल, डॉ. अमर वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, डॉ. क्षितिज आनंद, प्रो. बीडी वर्णवाल, परमेश्वर मोदी, राम कुमार वर्णवाल, अर्जुन वर्णवाल, संजय वर्णवाल, शंभू वर्णवाल, रितेश वर्णवाल, महेंद्र वर्णवाल, मंजू वर्णवाल, रेणू वर्णवाल, डॉ रजनी कुमारी, अनुराधा आनंद, डोली बरणवाल, संगीता वर्णवाल, शिखा वर्णवाल सहित वर्णवाल समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें– नेपाल">https://lagatar.in/3-lakh-tribals-in-nepal-have-religion-code-it-is-sad-not-to-have-separate-code-even-after-12-crore-population-in-india-suryadev-oraon/">नेपालमें 3 लाख आदिवासियों को है धर्म कोड, भारत में 12 करोड़ आबादी के बाद भी अलग कोड नहीं होना दुखद : सूर्यदेव उरांव पांचवीं खबर
दिवंगत शिक्षक की मूर्ति का अनावरण
alt="" width="600" height="320" /> Barkagaon : बड़कागांव के गर्री में दिवंगत शिक्षक खिरोधर राणा की प्रतिमा का अनावरण रविवार को पूर्व एमएलसी विधायक गौतम सागर राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रो. केपी शर्मा, झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवलाल महतो और सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर गौतम सागर राणा एवं संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि गर्री हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 1983 में खिरोधर राणा ने की थी. वहीं केपी शर्मा ने कहा कि खिरोधर राणा ने समाज को हमेशा जागरूक किया. जबकि शिवलाल महतो ने कहा कि खिरोधर राणा को अनुशासन का प्रतीक बोला जाता था. मौके पर बड़कागांव पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश राणा, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा, नंदलाल राणा, श्याम रजक, नरेश राणा, सरयू राणा, लखविंदर ठाकुर, मुबारक अंसारी, लक्ष्मण राणा, घनश्याम राणा, सुखदेव राणा, देवनाथ राणा, नरेश राणा, सुरेंद्र राणा, कपिल महतो, झंडू महतो, जीवनलाल साहू सुरेश राणा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment