Search

लेवी को लेकर डॉक्टर की कार पर चली गोली समेत हजारीबाग की 5 खबरें

Hazaribagh : चौपारण थाना क्षेत्र के महाराजगंज में बीती देर रात करीब 12 बजे डॉ. तौफिक आलम की कार पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गई है. कार से खोखा भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रात में कार के पास दो लोग आए और गोलीबारी कर चले गए. इस बारे में गुरुवार शाम थाने को सूचना दी गई है. डॉक्टर के बेटे मो. गनोफर ने बताया कि कार में सरकार गिरोह नामक आपराधिक संगठन की ओर से धमकी भरा पुर्जा भी फेंका गया है. साथ ही उन्हें फोन कर लेवी मांगी गई है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है. इस मामले को लेकर यह तीसरी वारदात है, जब गोलीबारी की घटना हुई है. कुछ माह पूर्व पत्रकार शशि शेखर की दुकान पर भी अपराधियों ने गोली-बारी कर धमकी दी थी. 15 दिनों पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास तिवारी के घर पर गोलीबारी की वारदात हुई थी.

माउंट कार्मेल स्कूल को 25 हजार का जुर्माना लगाया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/32-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नगर आयुक्त हजारीबाग की कोर्ट में गुरुवार को पांच यूसी केस की सुनवाई की गई. इनमें रामनारायण अपार्टमेंट को निगम में बिल्डर रजिस्ट्रेशन कराने व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने का आदेश पारित किया गया. अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. वहीं, हजारीबाग हाउस प्राइवेट लिमिटेड के विवेकानंद सिंह को 15 दिनों के अंदर पूर्व नक्शे को पुनः पारित कराने के लिए आवेदन,ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट तथा फायर एनओसी जमा करने का आदेश दिया गया. प्रेमा देवी के व्यावसायिक भवन निर्माण पारित नक्शे में विचलन होने के कारण 3 लाख रुपए का जुर्माना गया. पारित नक्शे के अतिरिक्त निर्माण करने पर माउंट कार्मेल स्कूल पर भी 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं, प्रीति रानी को पारित नक्शे के विरुद्ध विचालन पाए जाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना 15 दिनों के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया.

न्यू एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, विष्णुगढ़ का निबंधन रद्द

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/33-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> डीसी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक, कन्या भ्रूण हत्या व गिरते लिंगानुपात की रोकथाम पर चर्चा गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम, 1994 में निहित प्रावधानों का कड़ाई से पालन के लिए डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में अधिनियम के प्रावधानों के तहत कन्या भ्रूण हत्या व जिला सहित पूरे देश में गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए उठाए गए कदमों एवं उपायों पर चर्चा की गई. डीसी ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित शहरी क्षेत्र में एसडीओ, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों, क्लिनिक आदि की नियमित जांच करें. साथ ही अवैध रूप से संचालित एवं गैर कानूनी तरीके गर्भपात कराने में संलिप्त क्लिनिक पर सख्त कार्रवाई करने के लिए टीम को निर्देश दिया. इस संदर्भ में प्रचार प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर आदि लगाने एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने भी कहा गया. बैठक में न्यू एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, विष्णुगढ़ के निबंधन रद्द करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मासूम चेरिटेबल ट्रस्ट चौपारण और त्रिदेव अल्ट्रासाउंड बरही के सील होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन के मामले में संबंधित एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश डीसी ने दिया. बैठक में प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीओ सदर विद्याभूषण कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गर्रीकला का ट्रांसफार्मर खराब, घनी आबादी अंधेरे में

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/28-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के गर्रीकला गांव के मुख्य चौक का ट्रांसफॉर्मर 18 जुलाई को खराब हो गया. ट्रांसफॉर्मर खराब होने से करीब 400 उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस संदर्भ में गर्रीकला मुख्य चौक के लोगों ने कहा कि विभाग को उपभोक्ताओं की परेशानी पर ध्यान देते हुए नया ट्रांसफॉर्मर देना चाहिए. इस संदर्भ में मुखिया हित नारायण साव ने बिजली विभाग से दो सौ केवी का नया ट्रांसफार्मर देने की मांग की है. ग्रामीण संजय गिरि, विश्वनाथ कुमार बादल, महेंद्र महतो, राजू चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, पप्पू विश्वकर्मा, संजय महतो समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली कर्मी राजू राणा की भूमिका की जांच की जाए.

हजारीबाग नगर निगम हजारीबाग की वेबसाइट लांच

आए दिन नगर निगम में विभिन्न कोषांगों से संबंधित शिकायत फीडबैक प्राप्त होते हैं तथा कुछ लोगों को असुविधाएं होती हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गुरुवार को नगर निगम की वेबसाइट hzbnagarnigam.in को लांच किया. इस वेबसाइट पर आम जन निगम से संबंधित शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. वेबसाइट में कार्यालय से संबंधित सूचनाएं, कार्यालय कर्मी की विवरणी, उनसे संबंधित कार्यों का उल्लेख आदि होगा. वेबसाइट पर क्विक लिंक में प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर यूजर चार्ज, म्युनिसिपल लाइसेंस, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल, मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन, वाटर टैंक बुकिंग व सेप्टिक टैंक क्लीनिंग बुकिंग से संबंधित आवेदन दे सकते हैं. मौके पर कार्यपालक अभियंता, टाउन प्लानर, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, प्रधान सहायक व कनीय अभियंता आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएम

बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp