धनबाद . छठ महापर्व की उमंग के बीच धनबाद के झरिया में एक भीषण हादसे ने कोहराम मचा दिया। सोमवार को झरिया बिहार बिल्डिंग के समीप 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. भुक्तभोगी गृहस्वामी सुजल केशरी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति गंभीर बताई गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बिल्डिंग की बालकनी से लोहे की पाइप 11 हजार वोल्ट के तार में सट गई, जिसके करंट से सभी पांच लोग झुलस गए. सभी को एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। सूचना मिलने पर झरिया थाना की पुलिस और झरिया सीओ भी पहुंचे. इसके पहले भी बैंक मोड़ में जर्जर तार गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. यह भी पढ़ें: छठ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182340&action=edit">छठ
व्रतियों के लिए छठ घाट पर बांस का चांचर पुल [wpse_comments_template]
बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे

Leave a Comment