New Delhi: दिल्ली के तिहाड़ जेल में पिछले आठ दिनों में 5 कैदियों की मौत हो गई है. आज भी एक कैदी की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, कैदी की तबीयत ठीक नहीं थी. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सभी डेथ नेचुरल लग रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व
पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार तिहाड़ के जेल नंबर-3 में शुक्रवार को एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. वह अपने सेल में बेहोश पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में न्यायिक जांच चल रही है. तिहाड़ जेल में पिछले 8 दिनों में 5 मौत हुई हैं. डीजी जेल ने कहा कि पांचों कैदियों की मौत अलग-अलग जेलों में हुईं हैं. किसी भी कैदी की मौत का संबंध हिंसा से नहीं है. इन सबकी मौत का कारण पुरानी बीमारी या अन्य अज्ञात कारण की ओर इशारा करती हैं. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-organizing-a-feast-on-the-birth-anniversary-of-atal-bihari-vajpayee-appreciated-the-works/">पलामू
: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर वनभोज का आयोजन, कार्यों की सराहना की [wpse_comments_template]
तिहाड़ जेलः 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत, जानें वजह

Leave a Comment