Search

8 साल में बदले गये 5 रजिस्ट्रार, लेकिन 10 वर्षों से जमे हुए हैं रिकॉर्ड रूम के इंचार्ज विजय कुजूर

Vinit Upadhyay Ranchi: रांची जिला अवर निबंधक कार्यालय में लगभग 8-10 वर्षों में आधा दर्जन से अधिक रजिस्ट्रार ट्रांसफर होकर आये और चले गये. लेकिन यहां के रिकॉर्ड रूम के इंचार्ज विजय कुजूर करीब 8 वर्ष से ज्यादा समय से यहीं पदस्थापित हैँ. रांची के जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थापित जिला रिकॉर्ड रूम के प्रभारी विजय कुजूर लंबे अरसे से अंगद की तरह अपने पांव जमाये हुए हैं. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में गिरिडीह जिले से लिपिक सह रांची जिला अवर निबंधक कार्यालय के रिकॉर्ड रूम के प्रभारी के रूप में ट्रांसफर होकर आये विजय कुजूर अब तक एक ही कार्यालय में एक ही पद पर बने हुए हैँ. विभाग के अफसरों की मेहरबानी और इनकी कार्यशैली को लेकर विधायक चमरा लिंडा ने विधानसभा में सवाल भी उठाया था. उसके बावजूद विभाग ने उनका ट्रांसफर करना मुनासिब नहीं समझा. इसे भी पढ़ें- सुब्रह्मण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-condemned-the-attack-on-owaisi-said-he-may-not-be-a-nationalist-but-he-is-a-patriot/">सुब्रह्मण्यम

स्वामी ने ओवैसी पर हमले की निंदा की, कहा, वे राष्ट्रवादी भले ही न हों, मगर देशभक्त हैं…

विजय कुजूर के आगे किसी की नहीं चलती 

निबंधन कार्यालय में दबी जुबान से ये चर्चा होती रहती है कि विजय कुजूर के रुतबे के आगे किसी भी पदाधिकारी की नहीं चलती. शायद यही वजह है कि समय- समय पर रजिस्ट्रार का तबादला होता रहता है, लेकिन विजय कुजूर को दूसरी जगह ट्रांसफर करने की हिम्मत कोई नहीं करता. लम्बे समय से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का तबादला नहीं होने को लेकर कई बार गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैँ. आयुक्त ने भी इसको लेकर जिला उपायुक्त को पत्राचार किया है. लेकिन फिर भी वर्षो से एक ही जगह जमे विभिन्न कार्यालय के कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है. विभिन्न कार्यालयों मे भ्रष्टाचार की एक बड़ी वजह ये भी है. इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-ban-on-coal-theft-30-trucks-of-coal-lying-in-many-areas-of-barkagaon/">Lagatar

Impact : कोयला चोरी पर लगी रोक, बड़कागांव के कई इलाकों में पड़ा है 30 ट्रक कोयला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp