Search

5 छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU

Nitesh Ojha Ranchi: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के बाद अब हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के वंचित वर्ग के पांच छात्रों को शेवेनिंग स्कॉलरशिप योजना के तहत विदेश भेजेगी. योजना का नाम शेवनिंग-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप रखा गया है. शेवेनिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम ब्रिटिश सरकार द्वारा वर्ष 1983 से 150 देशों में चलायी जाने वाली अंतराष्ट्रीय पुरस्कार योजना है. झारखंड में यह योजना अगले सत्र 2023-24 से लागू होगी. इसमें वंचित वर्ग के पांच छात्रों को चयन कर ब्रिटेन भेजा जाएगा. योजना अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के तहत चलाया जाएगा. योजना को झारखंड में लागू करने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ब्रिटिश सरकार के साथ एक एमओयू करेगी. एमओयू 3 साल के लिए होगा. इसके लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस मंगलवार को झारखंड का दौरा करेंगे. चयनित छात्रों को 1 साल के मास्टर प्रोग्राम के शेवनिंग स्कॉलरशिप दिया जाएगा. इसे पढ़ें- हिमाचल">https://lagatar.in/natures-havoc-in-himachal-landslides-in-mandi-8-people-of-same-family-killed-bodies-of-children-found-wrapped-around-mothers-chest/">हिमाचल

में कुदरत का कहर, मंडी में लैंडस्लाइड, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, मां के सीने से लिपटे मिले बच्चों के शव

मरांग गोमके जयपाल सिंह पारदेशीय योजना में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भेजा जा रहा है विदेश

बता दें कि झारखंड देश का एक पहला राज्य होने जा रहा है, जहां बेहतर उच्च शिक्षा के लिए झारखंड के वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदेश भेजा जा रहा है. इससे पहले हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के 25 छात्र-छात्राओं को (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे शामिल हैं) को उच्च शिक्षा के लिए यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्थेन आयरलैंड के चयनित संस्थानों व यूनिवर्सिटीज के चयनित कोर्स में अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता दी जा रही है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-atm-targeted-by-criminals-in-jharkhand-7-atms-were-targeted-in-8-months/">रांची:

झारखंड में अपराधियों के निशाने पर ATM, 8 महीने में 7 ATM को बनाया निशाना

2022-23 में 20 बच्चे जाएंगे यूके, इंटरव्यू बाद चयनित बच्चों का नाम जारी

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्रों में 10 बच्चे अनुसूचित जनजाति के, 7 छात्र पिछड़ा वर्ग के और 3 छात्र अल्पसंख्यक कोटा से लिए गए हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अनुसूचित जाति के 5 बच्चों का चयन नहीं हो पाया है. वहीं चयनित हर कोटे से कुछ बच्चों को वेटिंग फॉर लिस्ट में भी रखा गया है.
  • अनुसूचित जनजाति के लिए चयन किये गये छात्रों में निधि किस्पोट्टा, सुरभि एक्का, माधुरी खलखो, सुमन बड़ाइक, संगीता कच्छप, दीपिका टेटे, अभिषेक किंडो, इस्टेफी लकड़ा, कामेश्वर मुंडा, सत्यप्रकाश हेम्ब्रेम शामिल हैं.
  • पिछड़ा वर्ग में चयनित 7 छात्रों में समीर गुप्ता, हितेश कुमार महावार, प्रणव कश्यप, हम्मद अहमद अंसारी, अजय कुमार यादव, समीर जावेद, रवि कांत शामिल हैं.
  • अल्पसंख्यक कोटा से ओबेदुल्ला, अहमद अदील और स्वराज सिंह मांडेल शामिल हैं.
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp