Search

पलामू: अवैध बालू और छर्री समेत 5 ट्रैक्टर जब्त

     
Medininagar: पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने अवैध रूप से बालू का उठाव कर ले जाते दो ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि हुसैनाबाद थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. इस ट्रैक्टर को पुलिस ने जपला पथरा मुख्य सड़क के तिवारी बिगहा गांव के पास से पकड़ा. पुलिस ने ट्रैक्टर को थाना लाकर अग्रतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया. मंगलवार की रात भी हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने दो गिट्टी ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा था. ट्रैक्टर गिट्टी (छर्री) लेकर जपला की ओर आ रहा था. पकड़े गए दोनों ट्रैक्टरों को सीओ ने हुसैनाबाद थाने को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें - मेरी">https://lagatar.in/i-did-not-have-any-conversation-with-nitish-kumar-champai/">मेरी

नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुईः चंपाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp