Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-former-mla-arup-chatterjee-supported-the-movement-of-highway-owners/">(Dhanbad)
के सिविल कोर्ट परिसर में 7 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. अधिकवक्ताओं समेत कोर्ट कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने शिविर में आकर वैक्सीन की बूस्टर डोज ली. प्राधिकार की सचिव सह अवर जिला जज निताशा बारला ने बताया कि कुल 50 लोगों को वैक्सीन दी गई. पिछले 22 जुलाई को परिसर में लगे कैंप में धनबाद के न्यायिक पदाधिकारियों व उनके परिजनों व कुछ कर्मियों को वैक्सीन दी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vigilance-increased-in-railways-delhi-parcels-banned-from-12-to-15-august/">धनबाद
: रेलवे में सतर्कता बढ़ी, 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के पार्सल पर रोक [wpse_comments_template]
धनबाद के 50 अधिवक्ताओं व कोर्ट कर्मियों ने ली वैक्सीन की बूस्टर डोज

Leave a Comment