New Delhi : ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 50प्रतिशत टैरिफ लगाये जाने पर भारत के लगभग 48.2 अरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात पर असर पड़ेगा. लोकसभा में एक लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने यह जानकारी दी है. बता दें कि भारत ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है.
उधर अमेरिका में भारत पर लगाये 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने विरोध किया है. जान लें कि निक्की हेली ट्रंप की ही पार्टी (रिपब्लिकन)की सदस्य है.कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों में दरार आयेगी. इसका काउंटर प्रोडक्टिव असर यूएस पर पड़ सकता है.
अमेरिका को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. न्यूज़वीक में प्रकाशित अपने लेख में हेली ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को पटरी पर लाना चीन के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अतिआवश्यक है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा, 'वे प्रधानमंत्री मोदी से सीधी बात करें. जितनी जल्दी हो सके रिश्ते को ठीक करें.
निक्की हेली के अनुसार भारत पर टैरिफ लगा कर उसे कमजोर करने की कोशिश भारी गलती होगी. वह चीन की तरह खतरनाक नहीं है कहा कि चीन रूस से तेल खरीदने के बावजूद अमेरिकी प्रतिबंध से बचा हुआ है. याद करें कि हेली ने 6 अगस्त को एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप प्रशासन की नीति को कटघरे में खड़ा किया था.
जिसमें भारत पर रूस से तेल खरीद के लिए टैरिफ लगाया गया और चीन को 90 दिनों की छूट दी गयी थी. जबकि चीन रूस और ईरान का प्रमुख तेल खरीदार है. चीन को खुली छूट देकर भारत जैसे मजबूत सहयोगी को दंडित करने को निक्की हेली ने गलत करार दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment