Search

पलामू: अगलगी में 50 क्विंटल पुआल जलकर खाक

Medininagarआग लगने से 50 क्विंटल धान का पुआल जलकर राख हो गया. जिसमें लगभग 10 क्विंटल धान की भी क्षति हुई. जिसकी कीमत लगभग 25000 और पुआल की 15000 रुपये है. घटना पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत के ग्राम नवादा की है. इस घटना में मुराली साव को काफी नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर कर्मचारी आशीष रंजन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद संग्राम सिंह पहुंचे और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सिंह ने सीओ से मुआवजा को लेकर बात की. जिला परिषद ने कहा कि हरसंभव मदद किया जाएगा. मौके पर ग्रामीण रमजान अंसारी, कामख्या सिंह, आशुतोष पांडेय, बाल मुकुंद सिंह, अशोक कुमार व राजेश साव समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-expanded-11-ministers-took-the-oath-six-new-faces-included/">हेमंत

मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp