Search

झारखंड के तीन जिलों के 500 सहायक पुलिसकर्मी हुए सेवा मुक्त

Ranchi : झारखंड पुलिस में अनुबंध पर नियुक्त किये गये 500 सहायक पुलिसकर्मी सेवा मुक्त हो गए. जानकारी के मुताबिक दुमका, सिमडेगा और जमशेदपुर के सहायक पुलिसकर्मियों को सेवा मुक्त कर दिया गया है. दुमका पुलिस के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 27 फरवरी 2017 को फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान में शामिल क्षेत्र में से राज्य के 12 जिलों के लिए अनुबंध 2500 सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. इन सभी सहायक पुलिस कर्मियों को एक-एक साल करके तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था. जो 8 अगस्त 2022 को संपन्न हो गया.जिसके बाद इन्हें एक 11 अगस्त से सेवा मुक्त किया जाता है. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-wall-of-rims-hostel-fell-due-to-torrential-rain-students-injured-many-vehicles-damaged/">BREAKING

: मूसलाधार बारिश से गिरी रिम्स हॉस्टल की दीवार, छात्र हुए चोटिल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-block-closure-will-be-held-in-tata-motors-on-august-13-work-will-start-from-august-16/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स में 13 अगस्त को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, 16 अगस्त से शुरू होगा कामकाज

2500 सहायक पुलिसककर्मी ने किया था आंदोलन 

12 नक्सल प्रभावित जिलों में संविदा के आधार पर बहाल 2,500 सहायक पुलिसककर्मी अपनी मांगों को लेकर सितंबर 2021 में मोराबादी मैदान में आंदोलन किये थे. पिछले 37 दिनों से आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन तीन नवंबर 2021को खत्म हो गया था.सीएम हाउस घेराव कार्यक्रम से पहले ही पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन वापस ली थी. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/it-raid-58-crore-cash-32-kg-gold-390-crore-benami-property-reported-in-maharashtras-businessman/">महाराष्ट्र

में व्यापारी के यहां IT की रेड, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की खबर

सहायक पुलिसकर्मियों की ये थीं मांगें

सहायक पुलिसकर्मी को सेवा बहाल रखने और पुलिसकर्मियों की नौकरी में उम्र सीमा की छूट सहित आठ अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला था. इसमें सीधी स्थायी नियुक्ति को छोड़ कर मानदेय बढ़ाने, 2022 तक सेवा बहाल रखने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गयी थी. जानकारी के अनुसार, सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गयी थी. इसे भी पढ़ें - एशिया">https://lagatar.in/asias-richest-gautam-adani-gets-z-category-security-30-security-personnel-will-be-with-him-for-24-hours/">एशिया

के सबसे अमीर गौतम अडानी को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे साथ रहेंगे 30 सुरक्षाकर्मी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp