Search

500 पिलर मेंबर जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान से जुड़कर आजसू पार्टी में देंगे योगदान

Ranchi :  आजसू पार्टी झारखंडी अस्मिता, स्थानीय एवं नियोजन नीति तथा सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर 7 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. वहीं विधानसभा घेराव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच बुधवार को ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष 500 पिलर मेंबर आजसू पार्टी में योगदान देंगे. साथ ही 23 फरवरी को ओरमांझी में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रांची जिला के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपेंगे तथा हर स्तर के पदाधिकारियों का कार्य निर्धारित करेंगे. ज्ञात हो कि आजसू पार्टी की ओर से 10 फरवरी से शुरू किये गये अभियान के दौरान स्थानीय एवं नियोजन नीति तथा भाषा विवाद को लेकर मंत्री, विधायकों, सांसदों का मंतव्य जानने की कोशिश की गयी. इसको लेकर पार्टी के रणनीतिकर भावी योजना तैयार कर रहे हैं.

31 मार्च तक चलेगा जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम

7 फरवरी को आजसू पार्टी द्वारा शुरु किया गया जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान 31 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में आम जन के साथ आपसी जुड़ाव के रिश्ते को और मजबूत करने का प्रयास पार्टी की ओर से किया जा रहा है.  इस दौरान आजसू पार्टी ने दस लाख साधारण सदस्य तथा एक लाख सक्रिय सदस्य को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

विधानसभा घेराव को लेकर जुटे कार्यकर्ता

झारखंडी अस्मिता, स्थानीय एवं नियोजन नीति तथा सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर आजसू पार्टी आगामी 7 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. ज्ञात हो कि आजसू पार्टी ने इस वर्ष को संघर्ष वर्ष घोषित किया है और राज्य के हर जनमुद्दों पर मुखर होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें - असिस्टेंट">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-stay-assistant-professor-appointment-process/">असिस्टेंट

प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp