Search

26 को सीएम हेमंत का भव्य स्वागत करेंगे रंका के 5000 झामुमो कार्यकर्ता

Garhwa : झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 26  नवंबर को गढ़वा जिले में हेमंत सोरेन का आगमन होगा. इसको लेकर रंका झामुमो प्रखंड कार्यालय में झामुमो रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लेने व सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री के आगमन पर झामुमो प्रखंड रंका की झामुमो टीम ने सारी तैयारियां कर ली है.  आज की बैठक में कार्यक्रम में सभी 5000 कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने व सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नया समाहरणालय भवन का शिलान्यास कल्याणपुर गढ़वा में करेंगे.  साथ ही गढ़वा की विशेष पहचान के रूप में बनी रंका मोड़ हृदय स्थली घंटाघर का भी उद्घाटन करेंगे, जो बनकर तैयार है. बताया कि मुख्यमंत्री चल रही योजनाओं व लोगों की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी संबोधित करेंगे. झामुमो की टीम पूरी तरह से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयार है. सारी तैयारियां की जा रही हैं. इसे भी पढ़ें – शिक्षक">https://lagatar.in/government-is-breaking-the-dreams-of-tribals-and-indigenous-people-with-the-new-provision-of-teacher-appointment-rules-bjp/">शिक्षक

नियुक्ति नियमावली के नये प्रावधान से आदिवासियों-मूलवासियों के सपने तोड़ रही सरकार : भाजपा
मौके पर झामुमो के युवा जिला प्रवक्ता कार्तिक पाण्डेय, झामुमो के वरिष्ठ नेता मुमताज रंगसाज, झामुमो प्रखंड सचिव इरफान अंसारी, युवा प्रखंड सचिव पप्पू यादव, मुकेश तिवारी, वन एवं पर्यावरण विभाग के विधायक प्रतिनिधि छोटू सिंह, आफताब आलम, नौशाद अंसारी, औरंगजेब अंसारी, अरविंद सोनी, रंजीत सोनी सहित रंका प्रखंड की सभी पंचायतों के अध्यक्ष एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/modi-government-responsible-for-economic-slowdown-and-back-breaking-inflation-rajesh-thakur/">

 आर्थिक मंदी व कमरतोड़ महंगाई के जिम्मेवार मोदी सरकार : राजेश ठाकुर
[wpse_comments template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp