Search

रांची: श्री चैती दुर्गा मंदिर से 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Ranchi: श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तालाब का शनिवार को नौवां वार्षिक उत्सव पर सुबह 8:30 कलश यात्रा निकाला गया. महोत्सव के पहले दिन सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया. सुबह 7:30 बजे माता की आरती की गयी. सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. जो महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक त्रिकोण हवन कुंड से कलश में जल लेकर कचहरी रोड जयपाल सिंह स्टेडियम से होते हुए श्री चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचा. इस कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा को पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया. पंडित सुभाष चंद्र मिश्रा ने पूजा सम्पन्न करायी. उसके बाद गौरी पूजन, वेदी पूजन, आरती और पुष्पाजंली हुई एवं भोग का प्रसाद वितरण किया गया. रविवार को सुबह 9 बजे माता का महा स्नान, दुर्गा अस्टमी पाठ, आरती एवं पुष्पाजलि होंगी. सोमवार कों दोपहर 1 बजे से महाभंडारा एवं शाम 6:30 बजे महाआरती की जाएगी. मौके पर किशोर साहू,रमेश सिंह, शंकर दुबे, उदय साहू, गोपाल पारीक, नन्द किशोर सिंह चंदेल, संजय सिंह (लल्लू सिंह), नमन भारतीय, संजय तिवारी,राहुल रजक, मुकेश सिंह,मोहित रजक, अभिषेक रजक, अर्जुन सिंह, आशीष रजक, मोहित रजक, आकाश रजक, रोहन सिंह, सौरव रजक, आयुष रजक, प्रियांशु वर्मा और महिलाओं मीनू देवी, अनजना देवी, अनीता देवी, रिमझिम, इशिका, कृती, सीमा देवी, सुधा देवी, मंजू कुमारी, किरण देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-news-of-delhi-secretariat-being-sealed-amid-aaps-defeat-order-to-keep-files-safe/">दिल्ली

चुनाव : आप की हार के बीच दिल्ली सचिवालय सील किये जाने की खबर, फाइलें सुरक्षित रखने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp