class="alignnone size-full wp-image-1015066" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/abhishek1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मंदिर के पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना की और लोगों को आशीर्वाद दिया. महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सजी हुई थीं. इस दौरान रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी हुआ, जिसमें भगवान शिव की पूजा और अभिषेक किया गया. भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए मंत्रोच्चारण किया गया. आचार्य सुबोध पांडेय ने भगवान शिव की मूर्ति पर अभिषेक किया, जिसमें फूल-माला, जल, दूध समेत अन्य पवित्र द्रव्यों से अभिषेक किया गया. 19 फरवरी को हवन होगा, जबकि 20 फरवरी को भव्य आरती, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा का आयोजन होगा.
मंदिर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे
पदाधिकारी सूरज शर्मा, धीरज कुमार, अभय शर्मा, विकास साहू, रौशन कुमार, राजू शर्मा, राहुल कुमार, विक्की रजक, सोनू शर्मा, रोशन कश्यप, महेंद्र साव, भीम साहू, बसंत साव, कृष्णा साव, महादेव शर्मा, गोपाल कर्मकार, बसंत कुमार, नवल साव, काशी केसरी, टीनू साव, बबलू शर्मा, पप्पू रजक, मोनू कुमार, विक्की बरनवाल, जैकी बरनवाल, पिंटू साव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/ban-on-gutkha-and-pan-masala-in-jharkhand-order-issued/">झारखंडमें गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध, आदेश जारी
Leave a Comment