Search

रांची के 11 सेंटर्स पर पहले दिन 5131 किशोरों को टीका, मंगलवार को 31 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

Ranchi: 15 से 18 साल के किशोरों की वैक्सीनेशन की सोमवार से शुरुआत हुई. इसके लिए रांची में पांच सेंटर बनाये गए थे. जहां पहले दिन 5131 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया. ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 3113 और शहरी क्षेत्र में 2018  किशोरों को टीका दिया गया. जबकि सोमवार को कुल 22778 लोगों ने टीका लिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/1-7-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/3-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> टीकाकरण के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने इसका जायजा लिया.अपर जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो और डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो समेत अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग टीका केंद्रों का जायजा लिया.

मंगलवार को कुल 31 सेंटरों पर होगा किशोरों का वैक्सीनेशन

प्रशासन वैक्सीनेश का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास में है. सोमवार को जहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 11 सेंटर्स बनाये गए वहीं मंगलवार को कुल 31 केंद्रों में 15 से 17 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा. इसमें शहरी क्षेत्रों में 13 सेंटर्स और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सेंटर्स बनाये गए हैं. इसके अलावा 18 प्लस वैक्सीनेशन  के लिए अलग से सेंटर्स बनाये गए हैं. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-formation-of-51-surveillance-teams-to-monitor-corona-speed-up-investigation-and-contact-tracing/">जमशेदपुर:

  कोरोना पर निगरानी के लिये  51 सर्विलांस टीमों का गठन, जांच एवं कांटेक्‍ट ट्रेसिंग में आएगी तेजी

मंगलवार को रांची में इन 13 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन

  1. एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
  2. रोटरी क्लब, क्लब रोड
  3. गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल, न्यू एसटी कॉलोनी लोधमा रोड,धुर्वा
  4. संत जोसेफ स्कूल, लोवाडीह
  5. संत लुइस प्राइमरी स्कूल
  6. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बरियातू
  7. एसपीसी, फुटबॉल स्टेडियम रांची

इन स्कूलों में केवल स्टूडेंट्स को ही दिया जाएगा टीका

  1. गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल, बरियातू
  2. एसएस स्कूल, डोरंडा
  3. मारवाड़ी स्कूल, रांची
  4. रामलखन सिंह यादव कॉलेज
  5. बालकृष्ण +2 हाई स्कूल
  6. डीएवी स्कूल, हेहल

ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष वाले किशोरों का टीकाकरण इन प्रखंडों में होगा

अनगड़ा,  बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो ,कांके, लापुंग,मांडर,  नामकुम, ओरमांझी, रातू,  सिल्ली, सोनाहातू और तमाड़ में स्कूलों में वैक्सीनेशन का काम होगा. संबंधित प्रखंड के बीडीओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसे भी पढ़ें- बढ़ते">https://lagatar.in/mayors-meeting-on-rising-corona-case-instructions-for-cleanliness-and-sanitization-of-the-city/">बढ़ते

कोरोना केस पर मेयर की बैठक, शहर की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp