रिम्स की व्यवस्था से मरीजों ने जतायी संतुष्टि
Ranchi: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया है. इस दौरान रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग को अस्थाई कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है. 6 मई को सीएम हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया था. यहां कोरोना मरीजों के लिए 327 बेड लगाए गए हैं. सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. खास बात है कि पिछले कि 11 दिनों में यहां किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
तीन शिफ्ट में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वॉय
अस्थाई कोविड वार्ड में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया है. ड्यूटी पर मौजूद डॉ नोमान आलम ने कहा कि अस्थाई कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत हो जाने से मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है. जूनियर डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर भी मरीजों का देखभाल कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि अब तक यहां किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
अस्थाई कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्था से संतुष्ट हैं मरीज
वहीं लोहरदगा जिले के भवनडीहा के रहने वाले सालिक कुरैशी ने कहा कि पिछले बुधवार को अपने भाई आदिल परवेज को भर्ती किया था. यहां की व्यवस्था अच्छी है. समय पर डॉक्टर राउंड लेते हैं. मरीजों का बेहतर देखभाल हो रहा है. जिसका परिणाम है कि अब मेरा भाई स्वास्थ्य हो रहा है.
45 वर्षीय चंदेश्वरी देवी की हालात में सुधार
वहीं रिम्स के मल्टी स्टोरी पार्किंग में बने अस्थाई कोविड हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज करा रहे रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि 10 मई को को यहां भर्ती किया था. रामप्रवेश हजारीबाग जिले के केरेडारी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति काफी खराब थी. लेकिन डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज किया गया. अब स्थिति ठीक है. यहां की व्यवस्था भी काफी अच्छी है.