https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/maleria.png">
class="alignnone size-full wp-image-1027753" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/maleria.png"
alt="" width="567" height="247" />
झारखंड में मलेरिया के 52 प्रतिशत मरीज सिर्फ दो जिले में

Shakeel Akhter Ranchi : झारखंड में मलेरिया के कुल मरीजों में से 52 प्रतिशत मरीज़ सिर्फ दो जिलों में हैं. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम का नाम शामिल है. जामताड़ा में मलेरिया के मरीजों की संख्या सबसे कम पायी गयी है. देवघर में मलेरिया के सिर्फ 13 मरीज़ पाये गये हैं. राज्य मे मलेरिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी बीमारी कुत्तों का काटना है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर 100 में से 28 मरीज कुत्ता काटने का होता है. इसके अलावा 100 में तीन मरीज सांप काटने के भी पाये जाते हैं. राज्य में वर्ष 2024 में जांच के दौरान मलेरिया के कुल 17,273 मरीज पाये गये. सरकार द्वारा एकत्रित जिलावार मलेरिया का आंकड़ों के अनुसार मलेरिया का सबसे ज्यादा प्रकोप पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में पाया गया है. पूर्वी सिंहभूम में मलेरिया के 4727 और पश्चिम सिंहभूम में 4368 मरीज पाये गये हैं. मलेरिया प्रभावित इन दो जिलों में मलेरिया के कुल 9095 मरीज हैं. यह राज्य में मिले मलेरिया के कुल मरीजों का 52.65 प्रतिशत है.
Leave a Comment