Search

वारंट और FSL रिपोर्ट नहीं मिलने से 522 आपराधिक मामले निष्पादन के लिए लंबित

Ranchi : राज्य के विभिन्न जिलों में वारंट और एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से 522 आपराधिक मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट से वारंट नहीं मिलने की वजह से 504 और एफएसएल रिपोर्ट की वजह से 18 आपराधिक मामलों का निष्पादन नहीं हो पाया है. वारंट नहीं के मिलने के कारण धनबाद में सबसे अधिक 79 और चतरा में सबसे कम एक मामले लंबित पड़े हैं. वहीं एफएसएल रिपोर्ट की वजह से धनबाद में ही सबसे अधिक पांच मामले में लंबित पड़े हैं. (पढ़ें, बेहतर">https://lagatar.in/ravikant-of-latehar-honored-for-better-acting/">बेहतर

अभिनय के लिए सम्मानित हुए लातेहार के रविकांत)

वारंट नहीं मिलने से इन जिलों में इतने आपराधिक मामले लंबित 

जिला कितने मामले लंबित
धनबाद 79
हजारीबाग 75
गिरिडीह 61
साहेबगंज 37
जमशेदपुर 36
दुमका 29
रामगढ़ 26
चाईबासा 18
रांची 17
गढ़वा 17
जामताड़ा 16
लातेहार 15
गोड्डा 15
लोहरदगा 13
सरायकेला 13
गुमला 09
बोकारो 07
देवघर 05
पाकुड 05
कोडरमा 04
पलामू 03
खूंटी 02
चतरा 01
रेल जमशेदपुर 01
कुल 504

एफएसएल रिपोर्ट के कारण इन जिलों में इतने आपराधिक मामले लंबित 

जिला कितने मामले लंबित
धनबाद 05
रांची 02
जमशेदपुर 02
लातेहार 02
चतरा 02
खूंटी 01
गुमला 01
लोहरदगा 01
गढ़वा 01
हजारीबाग 01
कुल 18
इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-lpc-was-handed-over-to-land-ryots-in-the-camp/">लातेहार

: शिविर में भू-रैयतों को एलपीसी सौंपा गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp