Search

झारखंड के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी

Ranchi: झारखंड के निजी कंपनियों में अब तक 53 हजार 389 स्थानीय लोगों को नौकरी मिली है. जबकि झारखंड के निजी कंपनियों में काम करने वाले एक लाख 93 हजार 29 लोग बाहरी है. इस तरह झारखंड के निजी कंपनियों, प्रतिष्ठानों व संस्थाओं में कुल दो लाख 46 हजार 418 लोगों को नौकरी मिली है. झारखंड में कुल 7413 नियोक्ता हैं. श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 11 लाख 31 हजार 593 लोगों ने नौकरी के लिए अपना निबंधन कराया है. फिलहाल राज्य के निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों में 81 पद के लिए वेकेंसी है. वहीं 13999 वेकेंसी चिन्हित किए गए हैं. इसे भी पढ़ें -प्लीडर">https://lagatar.in/pleader-commissioner-cannot-be-appointed-to-collect-evidence-high-court/">प्लीडर

कमिश्नर को साक्ष्य एकत्र करने के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता: हाईकोर्ट

स्कील डेवलपमेंट मिशन के तहत 4.88 लाख को किया गया प्रशिक्षित

स्कील डेवलपमेंट मिशन के तहत सात लाख 79 लाख 160 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें पांच लाख 71 हजार 142 इंरोल्ड हुए. इसमें चार लाख 88 हजार 790 लोगों को प्रशिक्षित किया गया. तीन लाख 53 हजार 998 लोगों का सर्टिफिकेट मिला. इसमें से दो लाख 14 हजार 692 लोगों को जॉब ऑफर किया गया. इसे भी पढ़ें -निगमबोध">https://lagatar.in/rahul-called-manmohan-singhs-funeral-at-nigambodh-ghat-an-insult-kejriwal-said-i-am-shocked/">निगमबोध

घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राहुल ने बताया अपमान, केजरीवाल बोले – मैं स्तब्ध हूं
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp