कमिश्नर को साक्ष्य एकत्र करने के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता: हाईकोर्ट
स्कील डेवलपमेंट मिशन के तहत 4.88 लाख को किया गया प्रशिक्षित
स्कील डेवलपमेंट मिशन के तहत सात लाख 79 लाख 160 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें पांच लाख 71 हजार 142 इंरोल्ड हुए. इसमें चार लाख 88 हजार 790 लोगों को प्रशिक्षित किया गया. तीन लाख 53 हजार 998 लोगों का सर्टिफिकेट मिला. इसमें से दो लाख 14 हजार 692 लोगों को जॉब ऑफर किया गया. इसे भी पढ़ें -निगमबोध">https://lagatar.in/rahul-called-manmohan-singhs-funeral-at-nigambodh-ghat-an-insult-kejriwal-said-i-am-shocked/">निगमबोधघाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राहुल ने बताया अपमान, केजरीवाल बोले – मैं स्तब्ध हूं [wpse_comments_template]