Patna: पुलिस ने शुक्रवार देर रात बिहटा के अमनाबाद में बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सोन नदी में अवैध खनन करते हुए बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले 54 अवैध कारोबारी एवं माफियाओं को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही बालू लदे पांच नाव को भी जब्त किया. जिस पर 45 सौ सीएफटी बालू लदा था. वेस्ट एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि लगातार बालू के अवैध खनन और रंगदारी की सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर दो टीम गठित कर भोजपुर सोन नदी से बिहटा दियारा क्षेत्रों में करवाई की गई.
जिसमें बालू के अवैध खनन के धंधे में शामिल कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही पांच नाव को बरामद किये गए. जिसमें तीन नाव ऐसे हैं जिसमें सक्शन लगा मशीनों के जरिए बड़े-बड़े पाइप के द्वारा गंगा नदी से नायब तरीके से अवैध बालू निकाला जा रहा था. गिरफ्तार 54 लोग बालू के अवैध खनन में शामिल बालू खनन माफिया और कारोबारी सिपाही राय के गुर्गे हैं. वेस्ट एसपी ने कहा कि सिपाही राय पर कई मामले दर्ज हैं. वह विगत कई वर्षों से फरार चल रहा है. उसे गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक सीएम के खिलाफ जमीन घोटाले का आरोप, राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की अनुमति
Leave a Reply