शादी-विवाह से जुड़े सामानों का इस्तेमाल तस्करी में
लगन शुरू होने के साथ शराब माफिया भी खुद को उसी रंग में ढालने लगे हैं. वे शादी-विवाह से जुड़े सामानों का इस्तेमाल शराब तस्करी में करने लगे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रानीपुर पेट्रोल पंप के पास से पिकअप को पकड़ लिया. छानबीन हुई तो पिकअप पर लदी लकड़ी की आलमारी व पलंग में रखी 55 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की. इसे भी पढ़ें – फिल्म">https://lagatar.in/petition-against-film-actress-kangana-in-dhanbad-court/">फिल्मअभिनेत्री कंगना के खिलाफ धनबाद कोर्ट में याचिका
चालक गिरफ्तार, दाे तस्कर भागने में सफल
पुलिस ने पिकअप चालक अच्छेलाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दो तस्कर भागने में सफल हो गये. पुलिस के अनुसार तस्कर शराब की खेप बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने पिकअप पर दहेज़ के सामान के रूप में आलमारी व बेड में दारू छिपा रखा था. एसओ मदन पटेल का कहना है कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें – दीपा">https://lagatar.in/deepa-manjhi-now-calls-tejashwi-labaris-fat-brother/">दीपामांझी ने अब तेजस्वी को कहा लबरी का लबरा भाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment