Koderma: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास 55 वर्षीय एक महिला ने अपने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला ने साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि महिला फांसी कब लगाई इसकी जानकारी किसी को नहीं है. सुबह स्टेशन के आस-पास के लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्म के लिए भिजवाया.
यूडी केस दर्ज कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस के छानबीन करने के बाद महिला की पहचान हो पाई. मृतक महिला थाना क्षेत्र के ही चंदवारा बाजार की रहने वाली थी. उसका नाम ललिता देवी उम्र 55 वर्ष पति भोला रविदास है. फांसी लगाने के कारण का अबतक पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
[wpse_comments_template]