Search

बद्रीनाथ हाइवे पर 57 मजदूर बर्फ में दबे, बचाने की कोशिश जारी, उम्मीद करें कि सभी सुरक्षित सामने आ जायें...

हिमस्खलन होते ही कुछ मजदूर भागने में सफल रहे, लेकिन 57 मजदूर बर्फ में दब गये अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.  बर्फ में दबे 47 मजदूरों की तलाश की जा रही है Dehradun : खबर है कि उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गयी. इसकी चपेट में 57 मजदूर आ गये, जिनमें से 10 को सुरक्षित निकाल लिये जाने की सूचना है. 47 मजदूर अभी भी बर्फ में दबे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, बीआरओ, आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है. चमोली प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें.जानकारी के अनुसार हिमस्खलन होते ही कुछ मजदूर भागने में सफल रहे, लेकिन 57 मजदूर बर्फ में दब गये अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. तीन मजदूरों की हालत गंभीर है. बर्फ में दबे 47 मजदूरों की तलाश की जा रही है

भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण राहत कार्य बाधित हो रहा हैं

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना मिलते ही ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गयी. कहा कि भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण राहत कार्य बाधित हो रहा हैं, लेकिन बचाव दल हर संभव प्रयास कर रहा है. BRO के अधिकारी सीआर मीना ने बताया कि रास्ते में भारी बर्फबारी से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी खराब मौसम के कारण तबाही जारी है. कुल्लू और मंडी जिले में भूस्खलन और नदियों के उफान के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.सीएम ने भगवान बदरीनाथ से सभी मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की. .  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हिमस्खलन के संबंध में डीजी आईटीबीपी और डीजी एनडीआरएफ से बात की. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp