Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301452&action=edit">(Dhanbad)
रेल डिवीजन में बिना टिकट के सफर करनेवाले यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी है. स्पेशल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने 30 अप्रैल को धनबाद रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना टिकट के 58 लोगों को पकड़ा गया. उनसे कुल 17 हजार 795 रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं, जिन यात्रियों ने भाड़ा या जुर्माना नहीं चुकाया उन्हे कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया. जांच अभियान में ओपन एस्क्वायड के टीटीई व आरपीएफ के जवान शामिल थे. टिकट चेकिंग अभियान से यात्रियों में में दहयशत है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी व बिना टिकट लिए यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसे आगे भी जारी रखा जाएगा. ज्ञात हो कि पिछले 28 और 29 अप्रैल अभियान के दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहे 716 लोगों को पकड़ा गया था. टीम ने उनसे जुर्माना के रूप में कुल 3 लाख 97 हजार रुपए की वसूली की थी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301580&action=edit">बोकारो
: सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान तेज [wpse_comments_template]
धनबाद स्टेशन पर 58 बेटिकट यात्री धराए, 17 हजार रुपए वसूला जुर्माना

Leave a Comment